Hindi

सर्दी में भी स्टाइल ! शादी सीजन के लिए देखें वुलन सलवार सूट

Hindi

शादी के लिए ट्रेंडी वुलन सूट

शादी सीजन के लिए सलवार सूट की तलाश है लेकिन अनारकली, फुल लेंथ से हटकर कुछ चाहती हैं तो यहां देखें पश्मीना से वुलन सूट की बढ़िया रेंज, जो फैशनेबल लगने के साथ ठंड से भी बचाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क सूट

वुलन फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट सिल्क सलवार सूट एलीगेंट लग रहा है। आप इसे हल्दी से रिशेप्शन के लिए चुन सकती है। सूट सोबर है इसलिए सिल्वर-पोल्की लॉन्ग इयररिंग्स के साथ हैवी लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

खद्दर वुलन सलवार सूट

खद्दर फैब्रिक पर स्ट्रेट कट खद्द सलवार सूट विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट है। इसमें फ्लावर एंब्रॉयडरी पर बनाया है। नेकलाइन राउंड और स्लीव लूज पैटर्न पर हैं। आप इसे नो ज्वेलरी संग पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी वुलन सलवार सूट

पाकिस्तानी वुलन सूट थ्रेड एंब्रॉयडरी पर पसंद किए जाते हैं। आप भी चमक-धमक से हटकर पार्टी लुक के लिए इसे चुन सकते हैं। बाजार में 2-4 हजार रु में ये सूट कई वैरायटी में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंट्रीक्रेट प्रिंट वुलन सूट

थ्रेड, कढ़ाई से हटकर इंट्रीक्रेट प्रिंट वाले वुलन कुर्ता सेट देसी वाइब देने में कमी नहीं रखते हैं। इन्हें वियर कर आप बड़े घर की बहुरानी लगेंगी। ऐसे सूट कोल्हापुरी सैंडल संग पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी वुलन धोती सलवार सूट

फैशन में ट्विस्ट जोड़ते हुए लीनेन धोती के साथ मल्टी थ्रेड पश्मीना कुर्ती ट्राई करें। ये मॉडर्न लुक देने दे साथ पार्टी लुक को इंहेंस करेगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट खरीदे जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फर्शी सलवार सूट डिजाइन

जिन महिलाओं का वजन ज्यादा है, वो फर्शी सलवार सूट चुनें। हानिया ने सिल्क वुलन पर रेड कलर का सूट पहना है, जिसमें धागों की कढ़ाई है। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Pinterest

महंगाई में सोने सी चमकेंगी आप, देवउठनी एकदशी पर पहनें 7 गोल्डन साड़ी

कौड़ी से लेकर गोटापट्टी तक, सूट के फुल स्लीव में चुनें 6 तरह के फैंसी वर्क

चौड़े कंधों को दिखाएं थोड़ा स्लिम! पार्टी में पहनें Mrunal Thakur से 7 ब्लाउज डिजाइन

पाएं TV की शगुन जैसी शाइन, देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन