सर्दी में भी स्टाइल ! शादी सीजन के लिए देखें वुलन सलवार सूट
Other Lifestyle Oct 30 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
शादी के लिए ट्रेंडी वुलन सूट
शादी सीजन के लिए सलवार सूट की तलाश है लेकिन अनारकली, फुल लेंथ से हटकर कुछ चाहती हैं तो यहां देखें पश्मीना से वुलन सूट की बढ़िया रेंज, जो फैशनेबल लगने के साथ ठंड से भी बचाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सिल्क सूट
वुलन फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट सिल्क सलवार सूट एलीगेंट लग रहा है। आप इसे हल्दी से रिशेप्शन के लिए चुन सकती है। सूट सोबर है इसलिए सिल्वर-पोल्की लॉन्ग इयररिंग्स के साथ हैवी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
खद्दर वुलन सलवार सूट
खद्दर फैब्रिक पर स्ट्रेट कट खद्द सलवार सूट विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट है। इसमें फ्लावर एंब्रॉयडरी पर बनाया है। नेकलाइन राउंड और स्लीव लूज पैटर्न पर हैं। आप इसे नो ज्वेलरी संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी वुलन सलवार सूट
पाकिस्तानी वुलन सूट थ्रेड एंब्रॉयडरी पर पसंद किए जाते हैं। आप भी चमक-धमक से हटकर पार्टी लुक के लिए इसे चुन सकते हैं। बाजार में 2-4 हजार रु में ये सूट कई वैरायटी में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंट्रीक्रेट प्रिंट वुलन सूट
थ्रेड, कढ़ाई से हटकर इंट्रीक्रेट प्रिंट वाले वुलन कुर्ता सेट देसी वाइब देने में कमी नहीं रखते हैं। इन्हें वियर कर आप बड़े घर की बहुरानी लगेंगी। ऐसे सूट कोल्हापुरी सैंडल संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैंसी वुलन धोती सलवार सूट
फैशन में ट्विस्ट जोड़ते हुए लीनेन धोती के साथ मल्टी थ्रेड पश्मीना कुर्ती ट्राई करें। ये मॉडर्न लुक देने दे साथ पार्टी लुक को इंहेंस करेगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट खरीदे जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फर्शी सलवार सूट डिजाइन
जिन महिलाओं का वजन ज्यादा है, वो फर्शी सलवार सूट चुनें। हानिया ने सिल्क वुलन पर रेड कलर का सूट पहना है, जिसमें धागों की कढ़ाई है। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा सुंदर लग रहा है।