हीटर चलाते हैं तो जरूर जानें ये 7 सेफ्टी टिप्स, घर रहेगा गर्म और सेफ
Other Lifestyle Oct 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
सही जगह चुनें
हीटर को हमेशा किसी खुली जगह पर रखें, जहां आसपास जले सकने वाली कोई चीज जैसे पर्दा, बिस्तर या कारपेट न हो। कम से कम 3 फुट की दूरी सुरक्षित मानी गई है।
Image credits: freepik
Hindi
आपके कमरे के हिसाब से हीटर का आकार चुनें
बड़ा हीटर हमेशा बेहतर नहीं होता। हीटर के प्रदर्शन, वॉटेज और एयरफ्लो टेक्नोलॉजी देखें। 150 sq ftके कमरे के लिए लगभग 1,500 वॉट का हीटर परफेक्ट है।
Image credits: freepik
Hindi
एक्सटेंशन कॉर्ड का प्रयोग न करें
हीटर को हमेशा सीधे दीवार के सॉकेट में लगाएं। एक्सटेंशन-कॉर्ड, मल्टीप्लग आदि जोखिम बढ़ा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कभी भी unattended स्थिति में हीटर न छोड़ें
हीटर तभी बंद करें जब आप कमरे में नहीं हों या सोने जा रहे हों। अगर सिस्टम स्मार्ट फीचर वाला है जिसमें शेड्यूलिंग, रिमोट कंट्रोल आदि हों, तो बेहतर रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कार्बन मोनऑक्साइड डिटेक्टर आजमाएं
अगर आपके हीटर में फ्यूल-बर्निंग हिस्सा है, तो सुनिश्चित करें कि घर में CO डिटेक्टर लगे हुए हों। गैस लीकेज या ऑक्सिजन कम होने की स्थिति में CO खतरनाक हो सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पुराना मॉडल ना लें
अगर हीटर बहुत साल पुराना है, तारों में टूट-फूट है या कनेक्शन कमजोर है, तो उसे बदल देना ही सुरक्षित विकल्प हैनया प्रमाणित मॉडल लेना।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्मार्ट फीचर वाले मॉडल को प्रॉयरिटी दें
नए मॉडल में ओवरहीट शट-ऑफ, टिप-ओवर स्विच जैसे सुरक्षा फीचर्स होते हैं। इसके साथ ETL/UL सर्टिफिकेशन वाला मॉडल चुनें।