Hindi

देवउठनी एकादशी पर पहनें करिश्मा कपूर से 7 सूट

Hindi

पेस्टल पिंक अनारकली सूट

अगर आपको हल्के रंग पसंद हैं, तो पेस्टल पिंक। करिश्मा कपूर का पेस्टल पिंकअनारकली सूट सादगी में खूबसूरती का एग्जापल है। इसे मिनिमल ज्वेलरी और नूड मेकअप के साथ पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू अनारकली सूट

करिश्मा कपूर का रॉयल ब्लू अनारकली सूट साड़ी जैसी रिचनेस देता है। इसे गोल्डन दुपट्टे और ज्वेल टोन इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी पिंक शरारा

देवउठनी एकादशी के दिन आप करिश्मा कपूर की तरह बनारसी पिंक शरारा ट्राई कर सकती हैं। शरारा पर गोल्डन जरी का हैवी वर्क है।  मैचिंग दुपट्टा और झुमकों से लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पीला अनारकली सूट

देवउठनी के शुभ मौके पर पीले रंग का अनारकली सूट पहनना बेहद शुभ माना जाता है। करिश्मा का मस्टर्ड येलो अनारकली गोल्डन जरी वर्क के साथ पारंपरिक और ग्रेसफुल दोनों लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

बनारसी येलो सूट विद स्कर्ट

करिश्मा कपूर बनारसी येलो सूट के साथ लॉन्ग स्कर्ट जोड़ा है। मैचिंग दुपट्टा में वो रॉयल लुक दे रही हैं। इस तरह का सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड शरारा

देवउठनी का त्यौहार शादी सीजन की शुरुआत का संकेत है, तो रेड रंग को मत भूलिए। करिश्मा का रेड शरारा सूट आप ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क सूट आप वेडिंग सीजन के लिए रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्यूशिया पिंक पटियाला सूट

देवउठनी एकादशी पर आप करिश्मा कपूर की तरह फ्यूशिया पिंक सूट ट्राई कर सकती हैं। यह सिंपल और सोबर लुक क्रिएट करता है।

Image credits: instagram

तुलसी विवाह पर हाथों में आएगा नूर, मेहंदी से मिनटों में सजाएं हाथ

सर्दी में भी स्टाइल ! शादी सीजन के लिए देखें वुलन सलवार सूट

महंगाई में सोने सी चमकेंगी आप, देवउठनी एकदशी पर पहनें 7 गोल्डन साड़ी

कौड़ी से लेकर गोटापट्टी तक, सूट के फुल स्लीव में चुनें 6 तरह के फैंसी वर्क