Hindi

तुलसी विवाह पर फोटो आएगी एस्थेटिक, पहनें 7 ट्रेंडी पर्पल सूट

Hindi

चुड़ीदार फ्लेयर्ड सूट

बॉलीवुड लुक से इंस्पायर्ड पर्पल सूट चाहिए, तो सिंपल कुर्ती, प्लाजो या पेंट नहीं, ऐसे चुड़ीदार स्टाइळ में फ्लेयर्ड सूट पहन तुलसी विवाह में दिखें सबसे हटके, सबसे सुंदर।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न फ्लेयर्ड सूट

सिंपल, सोबर और डैसिंग सूट पीस चाहिए तो इस बार तुलसी विवाह के लिए चुनें अंगरखा स्टाइल में ये फैंसी पीस। लेस और जरी के काम के साथ ये फ्लेयर्ड स्टाइल में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड अनारकली सूट

इंस्टाग्राम के लिए रील या वीडियो शूट करना है, या फिर भव्य तुलसी पूजा अटैंड करना हो। आलिया भट्ट की तरह आप भी हैवी एंब्रॉयडरी वाली अनाकली पहन चांद का टुकड़ा लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोटी स्टाइल अनारकली सूट

पर्पल कलर में ट्रेडिशनल सूट या लुक चाहिए तो इस तरह कोटी स्टाइल में अनारकली भी खूब जचेगी। स्लीव और दुपट्टे में बूटा वर्क के साथ ये सूट देगी डैसिंग लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग गाउन स्टाइल सूट

दुल्हन हैं या फिर दुल्हन बनने वाली हैं, अगर इस बार तुलसी विवाह में चाहिए वेडिंग लुक तो पेंट सूट के बजाए ऐसी गाउन स्टाइल में सूट पहन पाएं हैवी लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क कुर्ता एंड पेंट

सिल्क पैटर्न में सूट की ये डिजाइन जैक्वार्ड प्रिंट के साथ बनारसी स्टाइल में आएगी। सूट और प्लेन पेंट के साथ बनारसी वर्क वाली दुपट्टा कंट्रास्ट कलर में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरार सूट

पर्पल कलर में ट्रेंडी और स्टाइलिश सूट चाहिए तो आप इश तरह शरार स्टाइल में पर्पल सूट पहन सकती हैं। सूट की ये डिजाइन आपको हैवी और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest

1.34 लाख की ड्रेस में नजर आईं ईशा अंबानी, 6 लुक हो जाएंगे हजारों में रीक्रिएट

हीटर चलाते हैं तो जरूर जानें ये 7 सेफ्टी टिप्स, घर रहेगा गर्म और सेफ

देवउठनी एकादशी पर पहनें करिश्मा कपूर से 7 सूट

तुलसी विवाह पर हाथों में आएगा नूर, मेहंदी से मिनटों में सजाएं हाथ