Hindi

उम्र 25 हो या 50, विंटर ऑफिस वियर के लिए चुनें 6 एक्ट्रेस की ड्रेस

Hindi

वाइड लेग ट्राउजर सूट

51 साल की ऐश्वर्या ने वाइड लेग ट्राउजर और सफेद शर्ट और ब्लेजर पहना है। ऐसा लुक आप सर्दियों में ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कोट पैंट लुक

आप ऑफिस के लिए फ्लोरल प्रिंट को आर्ट सेट भी चुन सकती हैं। इसमें आपको फैंसी बेल्ट भी मिल जाएगी जो लुक इनहेंस करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन कोट पैंट लुक

कियारा आडवानी की तरह आप ऑफिस के लिए रेड या ब्राउन छोड़कर रेड प्लेन कोट पैंट लुक चुनें। इसके साथ अटैच रिबन बेल्ट इसे खूबसूरत दिखा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

चेकर्ड सूट

येलो शर्ट के साथ दीपिका पादुकोण ने चेकर्ड ब्लेजर और पेंट पहना है। साथ में मैचिंग हील काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसा लुक विंटर में ऑफिस के लिए चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रोकेड कोट पैंट लुक

अगर ऑफिस में पार्टी है तो आप सिंपल कोट पैंट के बजाय ब्रोकेड कोट पैंट लुक चुन सकती हैं। साथ में ज्वेलरी की जरूर नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

ज्येमेट्रिक प्रिंट कोट पैंट

प्रियंका चोपड़ा का ज्येमेट्रिक प्रिंट कोट पैंट उन्हें इंटरनेशन डीवा वाइब्रेशन दे रहा है। आप चाहे तो ऐसे फैब्रिक खरीद कर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

विंटर वॉर्डरोब में लाएं जान! पाकिस्तानी Co-Ord Sets देंगे ठाठ

2K में पाएं डिजाइनर पीस वाला स्वैग, देवउठनी पर पहनें 7 अनारकली

हैवी बॉडी पर दिखेंगे खूब! विंटर में ट्राय करें Swara Bhaskar से 7 हेयरस्टाइल

तुलसी विवाह पर फोटो आएगी एस्थेटिक, पहनें 7 ट्रेंडी पर्पल सूट