विंटर वॉर्डरोब में लाएं जान! पाकिस्तानी Co-Ord Sets देंगे ठाठ
Other Lifestyle Oct 31 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी को आर्ड सेट
सर्दी में फैशन और गर्माहट एक साथ पाने के लिए चुनें पाकिस्तानी को आर्ड सेट । ये कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइल में सबसे अलग दिखेंगे। यहां देखें फैंसी डिजाइन, जो शोभा बढ़ाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट को आर्ड सेट
बिना दुपट्टा ऐसा फ्लोरल प्रिंट को आर्ड सेट बहुत प्यारा लगेगा। यहां गला बंद कुरती के सात लूज प्लाजो पैंट दी गई है। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
काफ्तान को आर्ड सेट
ठंड में स्टाइल+फैशन का तड़का एक साथ लगाते हुए मैरिड वुमन काफ्तान को आर्ड सेट चुन सकता है। वुलन प्रिंट पर बना ये सूट बहुत खूबसूरत लग रहा है। ये ऑफिस से पार्टी लुक में खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
विंटेज को आर्ड सेट डिजाइन
आपकी हाइट अच्छी है तो बेलबॉटम पैंट स्टाइल पर ऐसा पाकिस्तानी विंटेज को आर्ड सेट चुनें। 2K तक ये आराम से मिल जाएगा। सिल्क+प्रिंट कॉम्बिनेशन रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल को आर्ड सेट
सिंपल बट स्टाइल वाला ऐसा को आर्ड सेट भी डेली वियर के लिए परफेक्ट है। यहां पफ स्लीव प्रिंटेड वुलन शॉर्ट कुर्ती को पैंट संग स्टाइल किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
को आर्ड सेट डिजाइन
ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं है तो स्ट्रेट कट पैंट संग बलून स्लीव कुर्ती या टॉप स्टाइल करें। ये फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है। साथ में पोनी टेल-स्टड इयररिंग्स लुक कंप्लीट करेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वुलन को आर्ड सेट
पश्मीना थ्रेड वर्क पर वुलन को आर्ड रॉयल लगता है। फ्रिल पैटर्न पैंट संग जैकेट स्टाइल टॉप है। इसे खास लूज स्लीव बना रही है। ऑफिस से किटी पार्टी में पहना जा सकता है।