Hindi

सर्दियों में भी रहें फुल स्टाइल में! चुनें Daisy Shah से 7 फिट ब्लाउज

Hindi

एंब्रॉयडरी डोरी लटकन ब्लाउज

एंब्रॉयडरी डोरी लटकन वाले ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। ऐसे ब्लाउज को लहंगे के साथ ही साड़ी संग भी वियर किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज साथ नेक का दुपट्टा का सुंदर दिख रहा है। आपको एंब्रॉयडरी लहंगे या साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहनना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लाउज के साथ केप

आप प्लेन ब्लाउज के साथ मैचिंग केप पहनकर भी खुद को सुंदर दिखा सकती हैं। आजकल मार्केट में प्रीड्रेप साड़ी खूब पसंद की जा रही है। आप ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज

डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लग रहे हैं। आप ऐसे ब्रेकेड ब्लाउज भी चुन सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर प्लीटेड ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में प्लेन फैब्रिक के बजाय प्लीटेड कपड़ा चुनें और दर्जी से स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवा लें।

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

आप खास मौके पर बोटनेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। डेजी शाह ने रफल साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Facebook

रिद्धिमा पंडित के 7 साड़ी-ब्लाउज सेट, भाई की शादी में करें स्टाइल

गोल्डन और कंट्रास्ट का धमाल! Fancy Blouse Design करेंगे कमाल

देवउठनी एकादशी पर तुलसी दिखेगी सबसे सुंदर, इन 7 टिप्स से करें डेकोर

उम्र 25 हो या 50, विंटर ऑफिस वियर के लिए चुनें 6 एक्ट्रेस की कोट पैंट ड्रेस