Hindi

रिद्धिमा पंडित के 7 साड़ी-ब्लाउज सेट, भाई की शादी में करें स्टाइल

Hindi

7 शानदार साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

रिद्धिमा पंडित के फैंसी साड़ी-ब्लाउज सेट से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। देखें 7 शानदार साड़ी-ब्लाउज डिजाइन, जो भाई की शादी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनेंगे।

Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi

लेस साड़ी विद स्टोनवर्क ब्लाउज

रिद्धिमा का लेस साड़ी लुक हर शादी वाले घर के लिए इंस्पिरेशन है। हल्की स्टोन एम्बेलिशमेंट वाली साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस स्टोनवर्क ब्लाउज के साथ पहना है। इससे गॉर्जियस लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

सीक्विन साड़ी विद स्ट्रैपी ब्लाउज

रिद्धिमा की ब्लैक सीक्विन साड़ी पार्टी परफेक्ट है। हल्की चमक और सॉफ्ट फॉल वाली यह साड़ी नाइट फंक्शन जैसे संगीत या रिसेप्शन के लिए बेस्ट है। इसे स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi

सिल्क साड़ी विद कीहोल ब्लाउज

क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक के लिए रिद्धिमा की सिल्क साड़ी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने क्रीम सिल्क साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक कीहोल ब्लाउज के साथ पहना, जिससे पूरा लुक शाही लगेगा।

Image credits: instagram- ridhimapandit
Hindi

रफल साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

स्मॉल मिरर वर्क ब्लाउज, फैशन में काफी ट्रेंड में है। रिद्धिमा ने रफल साड़ी को मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिससे लुक में मॉडर्न ड्रामा है। ये कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi

एम्बलिश्ड बिकिनी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

रिद्धिमा पंडित की तरह आप अपना ग्लैम लुक पूरा करने के लिए एम्बलिश्ड बिकिनी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इससे लुक बेहद पॉलिश्ड लगेगा। यह नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi

पेस्टल एम्ब्रॉयडर्ड शीयर ब्लाउज साड़ी

डे टाइम शादी या हल्दी सेरेमनी में कुछ ग्रेसफुल पहनना चाहती हैं, तो रिद्धिमा की पेस्टल पिंक साड़ी परफेक्ट है। साड़ी पर हल्की एम्ब्रॉयडरी और नेट, बहुत सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देती है।

Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi

गोल्डन टोन साड़ी विद वन शोल्डर ब्लाउज

अगर आप कुछ बोल्ड और क्लासी पहनना चाहती हैं तो गोल्डन या शैम्पेन टोन वाली साड़ी को वन शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें। रिद्धिमा ने इसे मिनिमल ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया है।

Image credits: instagram-ridhima pandit

गोल्डन और कंट्रास्ट का धमाल! Fancy Blouse Design करेंगे कमाल

देवउठनी एकादशी पर तुलसी दिखेगी सबसे सुंदर, इन 7 टिप्स से करें डेकोर

उम्र 25 हो या 50, विंटर ऑफिस वियर के लिए चुनें 6 एक्ट्रेस की कोट पैंट ड्रेस

विंटर वॉर्डरोब में लाएं जान! पाकिस्तानी Co-Ord Sets देंगे ठाठ