रिद्धिमा पंडित के फैंसी साड़ी-ब्लाउज सेट से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। देखें 7 शानदार साड़ी-ब्लाउज डिजाइन, जो भाई की शादी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनेंगे।
रिद्धिमा का लेस साड़ी लुक हर शादी वाले घर के लिए इंस्पिरेशन है। हल्की स्टोन एम्बेलिशमेंट वाली साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस स्टोनवर्क ब्लाउज के साथ पहना है। इससे गॉर्जियस लुक मिलेगा।
रिद्धिमा की ब्लैक सीक्विन साड़ी पार्टी परफेक्ट है। हल्की चमक और सॉफ्ट फॉल वाली यह साड़ी नाइट फंक्शन जैसे संगीत या रिसेप्शन के लिए बेस्ट है। इसे स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज संग पहनें।
क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक के लिए रिद्धिमा की सिल्क साड़ी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने क्रीम सिल्क साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक कीहोल ब्लाउज के साथ पहना, जिससे पूरा लुक शाही लगेगा।
स्मॉल मिरर वर्क ब्लाउज, फैशन में काफी ट्रेंड में है। रिद्धिमा ने रफल साड़ी को मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिससे लुक में मॉडर्न ड्रामा है। ये कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।
रिद्धिमा पंडित की तरह आप अपना ग्लैम लुक पूरा करने के लिए एम्बलिश्ड बिकिनी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इससे लुक बेहद पॉलिश्ड लगेगा। यह नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा।
डे टाइम शादी या हल्दी सेरेमनी में कुछ ग्रेसफुल पहनना चाहती हैं, तो रिद्धिमा की पेस्टल पिंक साड़ी परफेक्ट है। साड़ी पर हल्की एम्ब्रॉयडरी और नेट, बहुत सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देती है।
अगर आप कुछ बोल्ड और क्लासी पहनना चाहती हैं तो गोल्डन या शैम्पेन टोन वाली साड़ी को वन शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें। रिद्धिमा ने इसे मिनिमल ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया है।