Hindi

तुलसी विवाह पर महलों सी सजेगी चौखट! बनाएं ये 7 साउथ इंडियन कोलम डिजाइन

Hindi

शंख-चक्र कोलम

कोलम में एक पैटर्न ये शंख और चक्र वाली डिजाइन है, जिसे अक्सर देवउठनी एकादशी पर भगवान नारायण के लिए बनाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साउथ इंडियन कोलम

साउथ इंडियन कोलम की ये डिजाइन पारंपरिक पैटर्न है, जिसे आप इश तरह तुलसी के गमले या चौरे के पास बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर कोलम

स्क्वायर शेप में कोलम की ये सुंदर डिजाइन घर आंगन को पारंपरिक और सुंदर लुक देगी। इसे आप तुलसी चौरे के पास भी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर कोलम

कोलम बनाने नहीं आता त आप इस तरह चावल आटे से फ्लावर डिजाइन में सिंपल कोलम बना सकती हैं। कोलम की ये डिजाइन तुलसी विवाह पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस कोलम

लोटस कोलम की ये सिंपल और सोबर डिजाइन कोई भी बहुत आसनी से बना सकता है। इसे आप तुलसी चौरा के आगे या फि मुख्य द्वार पर एकादशी के दिन बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कमल फूल वाली कोलम

कमल के फूल वाली ये खूबसूरत कोलम उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो कोलम बनाने में एक्सपर्ट नहीं है। कोलम की ये डिजाइन कमल के फूल की आकृति में बनी है, जिसमें आप रंग भी भर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिहई फूल कोलम

बिहई फूल कोलम की ये पारंपरिक डिजाइन तुलसी विवाह के लिए बेस्ट है। ये डिजाइन शादियों में बनाए जाते हैं, जिसे आप तुलसी विवाह के लिए भी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Nita Ambani की तरह बेटी की शादी में पहनें 8 साड़ी डिजाइंस

पंजाब की शहनाज गिल की तरह लगेंगी संस्कारी, ट्राई करें 7 सूट

Happy Tulsi Vivah 2025: भगवान विष्णु और तुलसी माता के विवाह पर भेजें सुंदर शुभकामनाएं

सर्दियों में भी रहें फुल स्टाइल में! चुनें Daisy Shah से 7 परफेक्ट फिटिंग वाले ब्लाउज