तुलसी विवाह पर महलों सी सजेगी चौखट! बनाएं ये 7 साउथ इंडियन कोलम डिजाइन
Other Lifestyle Nov 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
शंख-चक्र कोलम
कोलम में एक पैटर्न ये शंख और चक्र वाली डिजाइन है, जिसे अक्सर देवउठनी एकादशी पर भगवान नारायण के लिए बनाया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
साउथ इंडियन कोलम
साउथ इंडियन कोलम की ये डिजाइन पारंपरिक पैटर्न है, जिसे आप इश तरह तुलसी के गमले या चौरे के पास बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर कोलम
स्क्वायर शेप में कोलम की ये सुंदर डिजाइन घर आंगन को पारंपरिक और सुंदर लुक देगी। इसे आप तुलसी चौरे के पास भी बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर कोलम
कोलम बनाने नहीं आता त आप इस तरह चावल आटे से फ्लावर डिजाइन में सिंपल कोलम बना सकती हैं। कोलम की ये डिजाइन तुलसी विवाह पर खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लोटस कोलम
लोटस कोलम की ये सिंपल और सोबर डिजाइन कोई भी बहुत आसनी से बना सकता है। इसे आप तुलसी चौरा के आगे या फि मुख्य द्वार पर एकादशी के दिन बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कमल फूल वाली कोलम
कमल के फूल वाली ये खूबसूरत कोलम उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो कोलम बनाने में एक्सपर्ट नहीं है। कोलम की ये डिजाइन कमल के फूल की आकृति में बनी है, जिसमें आप रंग भी भर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बिहई फूल कोलम
बिहई फूल कोलम की ये पारंपरिक डिजाइन तुलसी विवाह के लिए बेस्ट है। ये डिजाइन शादियों में बनाए जाते हैं, जिसे आप तुलसी विवाह के लिए भी बना सकती हैं।