Hindi

कार्तिक पूर्णिमा पूजा में पहनें बॉलीवुड एक्ट्रेस सी 6 रेड साड़ी

Hindi

कार्तिका पूर्णिमा में पहनें रेड बांधनी साड़ी

अंकिता लोखंडे ने बांधनी रेड साड़ी वियर की है। आप भी सिल्क की चुनरी या बांधनी साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन जरी साड़ी

पूजा में नई दुल्हन सा सजना है तो तारा सुतारिया सी हैवी सिल्क जरी साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी के साथ आप प्लेन रेड ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन वर्क बॉर्डर रेड साड़ी

कैटरीना कैफ सी रेड कलर की कुंदन बॉर्डर साड़ी किसी भी खास मौके के लिए वियर की जा सकती है। ऐसी साड़ी को कार्तिक पूर्णिमा पूजा के लिए चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड सिल्वर जरी साड़ी

रेड साड़ी के साथ हमेशा गोल्डन नहीं बल्कि सिल्वर जरी साड़ी भी खूबसूरत दिखती है। पूजा के समय ऐसी साड़ी के पल्लू को प्लीट्स के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वेलवेट रेड साड़ी

एंब्रॉयडरी वर्क से सजी रेड साड़ी के पल्लू को वेलवेट से सजाया गया है वहीं बाकी साड़ी में स्टोन और बीड्स का वर्क है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी

अनन्या पांडे की फ्लोरल डिजाइन एंब्रॉयडरी साड़ी भी हैवी है, जो खास मौकों पर पहनी जा सकती है। आप डीप के बजाय यू शेप ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: Pinterest

सासू मां लगेंगी जवां! पहनाएं नीता अंबानी जैसे 7 शालीन सूट सेट

लंबे हाथ दिखेंगे ज्यादा स्लिम, खास मौकों पर चुनें धनश्री वर्मा से 7 ब्लाउज डिजाइन

तुलसी विवाह पर महलों सी सजेगी चौखट! बनाएं ये 7 साउथ इंडियन कोलम डिजाइन

Nita Ambani की तरह बेटी की शादी में पहनें 8 साड़ी डिजाइंस