अंकिता लोखंडे ने बांधनी रेड साड़ी वियर की है। आप भी सिल्क की चुनरी या बांधनी साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहनें।
पूजा में नई दुल्हन सा सजना है तो तारा सुतारिया सी हैवी सिल्क जरी साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी के साथ आप प्लेन रेड ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
कैटरीना कैफ सी रेड कलर की कुंदन बॉर्डर साड़ी किसी भी खास मौके के लिए वियर की जा सकती है। ऐसी साड़ी को कार्तिक पूर्णिमा पूजा के लिए चुनें।
रेड साड़ी के साथ हमेशा गोल्डन नहीं बल्कि सिल्वर जरी साड़ी भी खूबसूरत दिखती है। पूजा के समय ऐसी साड़ी के पल्लू को प्लीट्स के साथ पहनें।
एंब्रॉयडरी वर्क से सजी रेड साड़ी के पल्लू को वेलवेट से सजाया गया है वहीं बाकी साड़ी में स्टोन और बीड्स का वर्क है।
अनन्या पांडे की फ्लोरल डिजाइन एंब्रॉयडरी साड़ी भी हैवी है, जो खास मौकों पर पहनी जा सकती है। आप डीप के बजाय यू शेप ब्लाउज वियर करें।
सासू मां लगेंगी जवां! पहनाएं नीता अंबानी जैसे 7 शालीन सूट सेट
लंबे हाथ दिखेंगे ज्यादा स्लिम, खास मौकों पर चुनें धनश्री वर्मा से 7 ब्लाउज डिजाइन
तुलसी विवाह पर महलों सी सजेगी चौखट! बनाएं ये 7 साउथ इंडियन कोलम डिजाइन
Nita Ambani की तरह बेटी की शादी में पहनें 8 साड़ी डिजाइंस