Hindi

Esha Deol जैसे सूट डिजाइंस, बिहार-यूपी गर्ल के लिए है परफेक्ट

Hindi

ईशा देओल जन्मदिन

2 अक्टूबर को ईशा देओल अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनके कुछ सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक अनारकली सूट

पिंक कलर की अनारकली सूट में ईशा देओल बहुत ही प्यारी लग रही हैं। लॉन्ग सूट के बॉटम पर चौड़ी पट्टी वाला लेस जोड़ा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो स्कर्ट

ईशा पर्पल कलर के सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का सूट और प्लाजो स्टाइल स्कर्ट आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस वर्क सूट

वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में आप अपने वार्डरोब में इस तरह का पिंक सूट खरीद कर रख लें। इसे पहनकर आप क्लासिक लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड अनारकली सूट

रेड कलर की अनारकली सूट आपको रॉयल लुक देती है। आप ईशा की तरह घेरेदार अनारकली सूट अपने वार्डरोब में रख लें और वेडिंग सीजन में इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल पीच सूट

यह पेस्टल पीच रंग का एथनिक सूट सिल्वर बॉर्डर डिटेलिंग से सजा है, जो इसे रॉयल और एलीगेंट टच देता है। फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए यह आउटफिट परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram

तुलसी विवाह पर पहनें हल्दी रंग की साड़ी डिजाइंन, लगेंगी देवी जैसी

वार्डरोब बनेगा ओकेजन फ्रेंडली, खरीदें रिद्धिमा पंडित से 6 रेडीमेड सूट

स्वेटर को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए असली नाम

कार्तिक पूर्णिमा पूजा में पहनें Actresses सी 6 Red साड़ी, दिखेंगी दुल्हन सी सुंदर!