Esha Deol जैसे सूट डिजाइंस, बिहार-यूपी गर्ल के लिए है परफेक्ट
Other Lifestyle Nov 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ईशा देओल जन्मदिन
2 अक्टूबर को ईशा देओल अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनके कुछ सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक अनारकली सूट
पिंक कलर की अनारकली सूट में ईशा देओल बहुत ही प्यारी लग रही हैं। लॉन्ग सूट के बॉटम पर चौड़ी पट्टी वाला लेस जोड़ा गया है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो स्कर्ट
ईशा पर्पल कलर के सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का सूट और प्लाजो स्टाइल स्कर्ट आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक सीक्वेंस वर्क सूट
वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में आप अपने वार्डरोब में इस तरह का पिंक सूट खरीद कर रख लें। इसे पहनकर आप क्लासिक लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड अनारकली सूट
रेड कलर की अनारकली सूट आपको रॉयल लुक देती है। आप ईशा की तरह घेरेदार अनारकली सूट अपने वार्डरोब में रख लें और वेडिंग सीजन में इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल पीच सूट
यह पेस्टल पीच रंग का एथनिक सूट सिल्वर बॉर्डर डिटेलिंग से सजा है, जो इसे रॉयल और एलीगेंट टच देता है। फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए यह आउटफिट परफेक्ट चॉइस है।