Hindi

देव दिवाली पर लगेंगी देवी, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ियां

Hindi

खड्डी जॉरजेट बनारसी साड़ी

खड्डी जॉरजेट साड़ी की ये पीस आपको बनारसी बॉर्डर और नीचे प्लीट्स में घारचोला पैटर्न है। साड़ी की ये लाल या पीला रंग देव दिवाली पूजा के लिए बेहतरीन है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड वर्क बांधनी साड़ी

हैंडवर्क और गोटोपट्टी बॉडर के साथ साड़ी की ये ट्रेडिशनल डिजाइन इंस्टा पर हर कहीं वायरल है। ऐसे में इस तरह की साड़ी देव दिवाली लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

जाल वर्क साड़ी

जाल वर्क साड़ी इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में हैवी जरी, मोती और सीक्वेंस के काम के साथ ऐसी साड़ी भारी होते हुए भी डिसेंट लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी की शाइन में जो बात है, वो किसी में नहीं। भागयश्री की तरह दिखना चाहती हैं सुंदर और सुशील तो इश बार देव दिवाली के मौक पर पहनें सिल्क साड़ीय़

Image credits: Instagram
Hindi

राई बंधेज साड़ी

गुजरात और राजस्थानी की शान ये राई बंधेज साड़ी दिखने में ही नहीं पहनने में रॉयल और क्लासी लगने वाली पीस है। ये आपकी फेस्टीव ही नहीं आने वाले वेडिंग सीजन के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

पारंपरिक लेकिन रॉयल और ग्लैमरस लुक चाहिए तो नॉर्मल साड़ी से थोड़ा हटे ट्राई कें। इस बार देव दिवाली पर पहनें बनारसी सिल्क साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड पेंट फ्लोरल साड़ी

हेंड पेंट में इश तरह की फ्लोरल साड़ी बहुत ट्रेंड में रही, साड़ी की ये डिजाइन आप देव दिवाली के अवसर पर पहनने के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पट्टू साड़ी

देव दिवाली पर दिखना चाहते हैं 100% ट्रेडिशनल, तो पहनें केरल स्पेशल पट्टू साड़ी, जो देगी आपको संस्कारी लुक।

Image credits: Instagram

बड़े सपने हैं पूरे करना, तो शाहरुख खान के 7 सबक पर करें गौर

सालों साल तक बनी रहेगी चमक, वेलवेट छोड़ चुनें खादी सलवार सूट

Esha Deol जैसे सूट डिजाइंस, बिहार-यूपी गर्ल के लिए है परफेक्ट

तुलसी विवाह पर पहनें हल्दी रंग की साड़ी डिजाइंन, लगेंगी देवी जैसी