देव दिवाली पर लगेंगी देवी, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ियां
Other Lifestyle Nov 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
खड्डी जॉरजेट बनारसी साड़ी
खड्डी जॉरजेट साड़ी की ये पीस आपको बनारसी बॉर्डर और नीचे प्लीट्स में घारचोला पैटर्न है। साड़ी की ये लाल या पीला रंग देव दिवाली पूजा के लिए बेहतरीन है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंड वर्क बांधनी साड़ी
हैंडवर्क और गोटोपट्टी बॉडर के साथ साड़ी की ये ट्रेडिशनल डिजाइन इंस्टा पर हर कहीं वायरल है। ऐसे में इस तरह की साड़ी देव दिवाली लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
जाल वर्क साड़ी
जाल वर्क साड़ी इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में हैवी जरी, मोती और सीक्वेंस के काम के साथ ऐसी साड़ी भारी होते हुए भी डिसेंट लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी की शाइन में जो बात है, वो किसी में नहीं। भागयश्री की तरह दिखना चाहती हैं सुंदर और सुशील तो इश बार देव दिवाली के मौक पर पहनें सिल्क साड़ीय़
Image credits: Instagram
Hindi
राई बंधेज साड़ी
गुजरात और राजस्थानी की शान ये राई बंधेज साड़ी दिखने में ही नहीं पहनने में रॉयल और क्लासी लगने वाली पीस है। ये आपकी फेस्टीव ही नहीं आने वाले वेडिंग सीजन के लिए भी परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
पारंपरिक लेकिन रॉयल और ग्लैमरस लुक चाहिए तो नॉर्मल साड़ी से थोड़ा हटे ट्राई कें। इस बार देव दिवाली पर पहनें बनारसी सिल्क साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंड पेंट फ्लोरल साड़ी
हेंड पेंट में इश तरह की फ्लोरल साड़ी बहुत ट्रेंड में रही, साड़ी की ये डिजाइन आप देव दिवाली के अवसर पर पहनने के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पट्टू साड़ी
देव दिवाली पर दिखना चाहते हैं 100% ट्रेडिशनल, तो पहनें केरल स्पेशल पट्टू साड़ी, जो देगी आपको संस्कारी लुक।