Hindi

बड़े सपने हैं पूरा करना, तो शाहरुख खान के 7 सबक पर करें गौर

Hindi

दुनिया में केवल एक ही धर्म है - कड़ी मेहनत

शाहरुख का मानना ​​है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत सबसे महत्वपूर्ण कारक है, चाहे बैग्राउंड या विश्वास कुछ भी हो।

Image credits: Shah Rukh Khan instagram
Hindi

अमीर बनने से पहले दार्शनिक मत बनो

शाहरुख खान ने कहा था कि आर्थिक स्थिरता हासिल करने से पहले दार्शनिक मत बनों। पहले अपने सपनों की मजबूत नींव रखों। उसके बाद दर्शनशास्त्र की तरफ बढ़ों।

Image credits: Shah Rukh Khan instagram
Hindi

उदासी पर काबू पाना है तो खुद को बिजी रखो

चुनौतियों या असफलताओं को हावी होने देने के बजाय, वह अपनी एनर्जी को सार्थक काम में लगाने की सलाह शाहरुख खान देते हैं।

Image credits: Shah Rukh khan/instagram
Hindi

असफलता आपको विनम्र बनाती है

शाहरुख खान ने कहा था कि असली विकास अक्सर उपलब्धियों से नहीं, बल्कि असफलताओं से आता है। सफलता कोई अच्छी शिक्षक नहीं होती, असफलता आपको विनम्र बनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सफलता और असफलता दोनों ही जीवन का हिस्सा

न तो हमारी उपलब्धियां और न ही हमारी सबसे बड़ी असफलताएं हमें परिभाषित करती हैं। सभी अनुभव, अच्छे और बुरे, अस्थायी होते हैं, इसलिए आगे बढ़ते रहें, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नकारात्मक मत बनो

शाहरुख खान कहते हैं कि हमारा नजरिया हमारे जीवन को प्रभावित करता है। वो हमारे चेहरे पर नजर आता है। इसलिए निगेटिव की जगह हमेशा पॉजिटिव सोच रखो।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रिएटिव फिल्ड में आलस्य की गुंजाइश नहीं

क्रिएटिविटी के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। अंततः,क्रिएटिव फील्ड्स में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास का कोई ऑप्शन नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंफ्यूज होना ठीक

कंफ्यूज होना बिल्कुल ठीक है। जिंदगी के किसी भी मोड़ पर अगर आप उलझन में हैं, तो यह बिल्कुल सामान्य है। यही अनिश्चितता आपको खुद को बेहतर समझने और आगे बढ़ने की राह दिखाती है।

Image credits: Social Media

सालों साल तक बनी रहेगी चमक, वेलवेट छोड़ चुनें खादी सलवार सूट

Esha Deol जैसे सूट डिजाइंस, बिहार-यूपी गर्ल के लिए है परफेक्ट

तुलसी विवाह पर पहनें हल्दी रंग की साड़ी डिजाइंन, लगेंगी देवी जैसी

वार्डरोब बनेगा ओकेजन फ्रेंडली, खरीदें रिद्धिमा पंडित से 6 रेडीमेड सूट