Hindi

ब्लाउज में लाएं स्टाइल का तड़का, सिंपल छोड़ पहनें 7 फैंसी बो-ब्लाउज

Hindi

ब्रालेट बो ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, ऐसे में आप ट्यूल साड़ी हो या फिर प्री ड्रेप्ड डिजाइनर साड़ी, इस तरह बो स्टाइल में ब्लाउज शानदार लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड बो ब्लाउज

एंब्रॉयडरी वाली ये हैवी क्रॉप टॉप बो ब्लाउज लहंगा, साड़ी और स्कर्ट के साथ बहुत शानदार लगेगी। इसे शादी पार्टी में पहनने के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बो स्लीव ब्लाउज

फ्रंट और बैक में बो स्लीव वाली ब्लाउज की ये डिजाइन हर तरह की साड़ी और लहंगा के साथ अच्छी लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट डोरी बो ब्लाउज

फ्रंट डोरी की स्टाइल में बो ब्लाउज की ये लुक साड़ी की सुंदरता बढ़ाएगी। कैजुअल हो या रेगुलर साड़ी फ्रंट डोरी में बो ब्लाउज की ये डिजाइन सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक साटन बो ब्लाउज

बैक में साटन की ये बो ब्लाउज सिंपल, सोबर और स्टाइलिश डिजाइ है। साड़ी और लहंगा के साथ ये ब्लाउज बैक में बहुत कमाल लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस बो ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है, ऐसे में आप साड़ी के लिए ऑर्गेंजा फैब्रिक में बैकलेस ब्लाउज ले सकती हैं। ये पहनने में स्टाइलिश और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक बो विथ एंब्रॉयडरी

बैक में बो स्टाइल की ये ब्लाउज हूक के ऊपर में लगी है, जो आपके बैक को शानदार और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest

Mandira Bedi: ऑफिस के लिए ट्राय करें मंदिरा बेदी सी 7 साड़ी

भाई की शादी में बहन की होगी ठाठ, पहनें ईशा देओल से 6 एथनिक वियर

सर्दियों में स्टाइल करें चेंज, पश्मीना साड़ी से पाएं शाही लुक

देव दिवाली पर लगेंगी देवी, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ियां