Hindi

Mandira Bedi: ऑफिस के लिए ट्राय करें मंदिरा बेदी सी 7 साड़ी

Hindi

टीवी की 'शांति' का साड़ी लुक

टीवी की 'शांति' यानी मंदिरा बेदी साड़ी में बहुत ही कमाल की लगती है। उनके पास एक से बढ़कर एक साड़ी कलेक्शन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी उनका पसंदीदा आउटफिट

एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने बताया था कि साड़ी उनका पसंदीदा आउटफिट है। उनके वार्डरोब में 200 से ज्यादा साड़ियों की वैराइटी है।

Image credits: instagram
Hindi

वर्क प्लेस के लिए सूटेबल साड़ी

मंदिरा बेदी ज्यादातर एंकरिंग साड़ी में ही करती हैं। पिंक कलर के कॉटन सिल्क साड़ी में वो गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी वर्क प्लेस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

मंदिरा बेदी कांजीवरम साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। रेड कलर की कांजीवरम साड़ी आप वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल पिंक साड़ी

ड्यूल पिंक साड़ी में मंदिरा गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी में बोल्डनेस का तड़का लगाने का काम उनका क्रिस क्रॉस ब्लाउज कर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

टिशू शियरी साड़ी

लाइट ग्रीन में टिशू शियरी साड़ी में मंदिरा कमाल की हसीन लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। गले में चोकर और इयररिंग खूब जच रही है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक साड़ी

ऑफिस जाना हो या फिर घर पर रेगुलर यूज करना हो, मंदिर का फ्लोरल प्रिंट ब्लैक साड़ी परफेक्ट च्वाइस है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: instagram

भाई की शादी में बहन की होगी ठाठ, पहनें ईशा देओल से 6 एथनिक वियर

सर्दियों में स्टाइल करें चेंज, पश्मीना साड़ी से पाएं शाही लुक

देव दिवाली पर लगेंगी देवी, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ियां

बड़े सपने हैं पूरे करना, तो शाहरुख खान के 7 सबक पर करें गौर