सहेली की शादी में हाथों पर टिकेगी नजरें, कैरी करें 7 ट्रेंडी पोटली बैग
Other Lifestyle Nov 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:pinterest
Hindi
कटदाना एंड मोती टेसल पोटली
कटदाना बीड्स और पर्ल की ये लटन वाली सुंदर पोटली ब्राइड या फिर ब्राइडमेड्स के लिए बहुत सुंदर है। इसे लहंगा या साड़ी के साथ कैरी करने पर खूब सुंदर लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट पोटली
वेलवेट पोटली बैग एवग्रीन डिजाइन है, जिसे आप अफने आउटफिट के कंट्रास्ट या फिर मैचिंग कलर में ले सकती हैं। ये आपके हाथों को डैसिंग और क्लासी लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
जरदोजी एंब्रॉयडरी पोटली
जरदोजी का काम न सिर्फ आउटफिट की सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि ये पोटली की ब्यूटी को भी सुंदर बना रही है। वेलवेट पोटली में जरदोजी और नग मोती की एंब्रॉयडरी खूब लग रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
कच्चा गोटा पट्टी पोटली
गोटा पट्टी हेयरस्टाइल हो या फिर साड़ी आजकल खूब पसंद की जा रही है। ऐसे में वेलवेट फैब्रिक में कच्चा गोटा पट्टी लेस वाली ये सिंपल सोबर पोटली आपको देगी रॉयल लुक।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क पोटली
मिरर वर्क इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, ऐसे में साड़ी, लहंगा और सूट के साथ ऐसी सुंदर मिरर वर्क वाली पोटली आपकी फैशन में लगाएगी चार चांद।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड पोटली
ब्राइड हो या फिर पहनने वाली हैं रेड आउटफिट तो इस पोटली बैग को जरूर कैरी करें। बारीक एंब्रॉयडरी वर्क और वेलवेट टेसल इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी सिल्क पोटली
बनारसी सिल्क पोटली बैग की ये डिजाइन दिखने ही नहीं रखने में रॉयल और क्लासी लुक देगी। ये बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने वाली पीस है।