Hindi

वर्किंग वुमन चुनें प्रोफेशनल हैंडबैग, कम बजट में ऑफिस लुक करें अपग्रेड

Hindi

7 बेस्ट ऑफिस पर्स डिजाइंस

ऑफिस में आपका बैग सिर्फ सामान रखने का साधन नहीं, बल्कि आपके पर्सनैलिटी स्टाइल का अहम हिस्सा है। अपने ऑफिस लुक को अपग्रेड करने के लिए यहां देखें कुछ बेस्ट ऑफिस पर्स डिजाइन्स।

Image credits: pinterest
Hindi

लेदर स्ट्रैप प्रिंटेड हैंडबैग्स

रियल लेदर का फील चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो लेदर स्ट्रैप प्रिंटेड हैंडबैग चुनें। ये टिकाऊ, वाटर रेजिस्टेंट और काफी स्टाइलिश होते हैं। टिकाऊ और क्लीन फिनिश में ये बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

लैदर फिनिश हैंडबैग डिजाइन

कैजुअल ऑफिस लुक के लिए लैदर फिनिश हैंडबैग बेस्ट चॉइस है। लाइटवेट और हैंड्स-फ्री यूज के लिए ये सबसे बेहतरीन हैं। आप इसे शान से ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रक्चर्ड टोट बैग डिजाइन

स्ट्रक्चर्ड टोट बैग डिजाइन हर ऑफिस लुक की शान हैं। टोट बैग सबसे क्लासिक और वर्क-फ्रेंडली डिजाइन माना जाता है। इसका चौड़ा शेप, मल्टीपल कम्पार्टमेंट और लेदर फिनिश प्रोफेशनल बनाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी स्लिंग बैग डिजाइन

मॉडर्न और लाइटवेट डिजाइन के लिए मिनी स्लिंग बैग लेना चाहिए। जो महिलाएं लाइट ट्रैवलिंग पसंद करती हैं, उनके लिए स्लिंग बैग परफेक्ट ऑप्शन है। ₹499 से ₹899 की कीमत में ये मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोफेशनल टच देगा सैचेल बैग

रेट्रो टच के साथ प्रोफेशनल स्टाइल चाहिए तो सैचेल बैग एक क्लासिक इंग्लिश डिजाइन है। यह उन महिलाओं के लिए है जो एलिगेंस और स्ट्रक्चर चाहती हैं। ये आपको ₹999 से ₹1,799 में मिल जाएंगे।

Image credits: Asianet News
Hindi

क्विल्टेड पर्स डिजाइंस

अपने वर्क लुक में एलीगेंट ट्विस्ट चाहती हैं, तो क्विल्टेड पर्स चुनें। यह सिंथेटिक लेदर में आता है और देखने में बेहद प्रीमियम लगता है। ये आपको ₹699 से ₹1,299 की कीमत में मिल जाएगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

सॉलिड बॉक्स बैग चॉइस

स्मार्ट गर्ल्स के लिए बॉक्स बैग अपने शेप और स्ट्रक्चर की वजह से ऑफिस में काफी फेमस हो रहे हैं। यह न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि प्रोफेशनल वाइब भी देते हैं। 

Image credits: Instagram

Blouse Design बनाएगा बात, सहेली की शादी में पाएं सुपरहिट लुक

सहेली की शादी में हाथों पर टिकेगी नजरें, कैरी करें 7 ट्रेंडी पोटली बैग

ब्लाउज में लाएं स्टाइल का तड़का, सिंपल छोड़ पहनें 7 फैंसी बो-ब्लाउज

Mandira Bedi: ऑफिस के लिए ट्राय करें मंदिरा बेदी सी 7 साड़ी