बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल
Other Lifestyle Nov 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
ट्रेंडी 6 बीच फुटवियर डिजाइन्स
अगर आप बीच या वेकेशन की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां देखें ट्रेंडी बीच फुटवियर डिजाइन्स। यहां देखें ऐसे 6 फैशनेबल और बजट-फ्रेंडली फुटवियर डिजाइन्स, जो आपके बीच लुक को पूरा करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लाइड-ऑन गोल्डन स्लीपर
आसानी से पहनने वाले मॉडर्न स्लाइड-ऑन गोल्डन स्लीपर पैटर्न चुनें। ये बहुत ही यूथफुल और कम्फर्टेबल होते हैं।सिर्फ ₹130–₹180 में आप इसे लेकर क्लासी दिख सकती हैं। ये लंबे समय तक चलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कलरफुल टैसल्स फुटवियर
नेचुरल और कम्फर्टेबल लुक के लिए आप ऐसी कलरफुल टैसल्स फुटवियर चुनें। ये एक इको-फ्रेंडली और विंटेज टच देती हैं। ये हल्के और सांस लेने लायक होती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रबर टो-रिंग कोल्हापुरी सैंडल
मिनिमल लेकिन फैशनेबल लुक के लिए ऐसे रबर टो-रिंग कोल्हापुरी सैंडल बेस्ट हैं। बीच पर टो-रिंग सैंडल, सादगी और स्टाइल दोनों का परफेक्ट कॉम्बो हैं। इसमें गोल्ड या सिल्वर कलर चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप पर्ल वर्क सैंडल
ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप पर्ल वर्क सैंडल आजकल सेलेब्स की भी फेवरेट हैं। ये सैंडल किसी भी ड्रेस या बीच आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं। फ्लैट डिजाइन लें ताकि सैंड में चलना आसान हो।
Image credits: pinterest
Hindi
बीच वाइब के लिए प्रिंटेड स्लीपर
प्रिंटेड रबर स्लीपर हर बीच लुक में रंग भर देते हैं। ये हल्के, स्लिप-रेसिस्टेंट और पानी में गीले होने पर भी टिके रहते हैं। सिर्फ 200 की कीमत में आप इसे खरीदें और बीच वॉक पर पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
नेचुरल और कम्फर्टेबल स्ट्रैप फुटवियर
सिर्फ ₹180 के अंदर आप लोकल मार्केट से ऐसी नेचुरल और कम्फर्टेबल स्ट्रैप फुटवियर चुन सकती हैं। इसमें वॉटरप्रूफ बेस वाला लें ताकि जल्दी खराब न हो।