Hindi

बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल

Hindi

ट्रेंडी 6 बीच फुटवियर डिजाइन्स

अगर आप बीच या वेकेशन की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां देखें ट्रेंडी बीच फुटवियर डिजाइन्स। यहां देखें ऐसे 6 फैशनेबल और बजट-फ्रेंडली फुटवियर डिजाइन्स, जो आपके बीच लुक को पूरा करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लाइड-ऑन गोल्डन स्लीपर

आसानी से पहनने वाले मॉडर्न स्लाइड-ऑन गोल्डन स्लीपर पैटर्न चुनें। ये बहुत ही यूथफुल और कम्फर्टेबल होते हैं।सिर्फ ₹130–₹180 में आप इसे लेकर क्लासी दिख सकती हैं। ये लंबे समय तक चलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल टैसल्स फुटवियर

नेचुरल और कम्फर्टेबल लुक के लिए आप ऐसी कलरफुल टैसल्स फुटवियर चुनें। ये एक इको-फ्रेंडली और विंटेज टच देती हैं। ये हल्के और सांस लेने लायक होती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रबर टो-रिंग कोल्हापुरी सैंडल

मिनिमल लेकिन फैशनेबल लुक के लिए ऐसे रबर टो-रिंग कोल्हापुरी सैंडल बेस्ट हैं। बीच पर टो-रिंग सैंडल, सादगी और स्टाइल दोनों का परफेक्ट कॉम्बो हैं। इसमें गोल्ड या सिल्वर कलर चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप पर्ल वर्क सैंडल

ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप पर्ल वर्क सैंडल आजकल सेलेब्स की भी फेवरेट हैं। ये सैंडल किसी भी ड्रेस या बीच आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं। फ्लैट डिजाइन लें ताकि सैंड में चलना आसान हो।

Image credits: pinterest
Hindi

बीच वाइब के लिए प्रिंटेड स्लीपर

प्रिंटेड रबर स्लीपर हर बीच लुक में रंग भर देते हैं। ये हल्के, स्लिप-रेसिस्टेंट और पानी में गीले होने पर भी टिके रहते हैं। सिर्फ 200 की कीमत में आप इसे खरीदें और बीच वॉक पर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

नेचुरल और कम्फर्टेबल स्ट्रैप फुटवियर

सिर्फ ₹180 के अंदर आप लोकल मार्केट से ऐसी नेचुरल और कम्फर्टेबल स्ट्रैप फुटवियर चुन सकती हैं। इसमें वॉटरप्रूफ बेस वाला लें ताकि जल्दी खराब न हो।

Image credits: pinterest

वर्किंग वुमन चुनें प्रोफेशनल हैंडबैग, कम बजट में ऑफिस लुक करें अपग्रेड

Blouse Design बनाएगा बात, सहेली की शादी में पाएं सुपरहिट लुक

सहेली की शादी में हाथों पर टिकेगी नजरें, कैरी करें 7 ट्रेंडी पोटली बैग

ब्लाउज में लाएं स्टाइल का तड़का, सिंपल छोड़ पहनें 7 फैंसी बो-ब्लाउज