इंडियन क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाली हरमन सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फैशन में भी नंबर 1 हैं। उनका पर्पल ऑफ शोल्डर टॉप संग स्कर्ट लुक देखने लायक है।
क्रिकेटर का सिंपल सोबर लुक काफी खास लग रहा है। हरमन ने वेलवेट प्रिंटेड वन पीस पहना है। साथ में हील्स लुक इनहेंस कर रही हैं।
हरमन की स्टाइल को कोई भी लड़की विंटर के लिए अपना सकती है। जींस टीशर्ट के साथ साटन के प्रिटेंड जैकेट काफी खूबसूरत दिखेंगे।
ब्राउन लूज शर्ट के साथ हरमन ने लाइट कलर हाई वेस्ट स्ट्रेट स्कर्ट वियर की है। साथ में ओपन हेयर क्रिकेटर को एक्ट्रेस जैसा ग्लैमरस लुक दे रहा है।
हरमन ने एंब्रॉयडरी प्री-ड्रेप साड़ी वियर की है। साथ में ड्रॉप इयररिंग्स काफी खूबसूरत हैं। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, हरमन को एथनिक वियर भी पसंद हैं। उनकी जरी चौड़े बॉर्डर की साड़ी इस बात का सुबूत है।
बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल
वर्किंग वुमन चुनें प्रोफेशनल हैंडबैग, कम बजट में ऑफिस लुक करें अपग्रेड
Blouse Design बनाएगा बात, सहेली की शादी में पाएं सुपरहिट लुक
सहेली की शादी में हाथों पर टिकेगी नजरें, कैरी करें 7 ट्रेंडी पोटली बैग