Hindi

गुरुपूरब 2025 के लिए 500रु में खरीदें अफगानी Co-Ord Set

Hindi

प्रिंटेड को आर्ड सेट

गुरुपूरब पर स्टाइलिश दिखने के लिए प्रिंटेड पैटर्न वाला को आर्ड बढ़िया रहेगी। इसे यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक स्टाइल कर सकती है। 500रु में ऐसे कोआर्ड कई वैरायटी में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अफगानी को आर्ड सेट

लेनिन फैब्रिक+प्लोरल प्रिंट वर्क फैशन में चार चांद लगाता है। यहां अफानी के साथ वी नेक कॉलर कुर्ती दी गई है, जिसे वियर करें। ये दिन पर कंफर्ट देने के साथ स्टाइल भी खूब देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जैस्मिन स्टाइल को आर्ड सेट

बैली फैट छुपाने के लिए जैस्मिन कलीदार कुर्ती ब्रॉड अफगानी के साथ स्टाइल करें। ये आपको हटकर लुक देगा। चाहे तो मैचिंग दुपट्टा संग इसे सलवार सूट जैसा फैशन भी दिया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक को आर्ड सेट

अफगानी को आर्ड कंफर्ट कमाल का देता है। गुरुपूरब पर लाइट ब्लॉक प्रिंट पर आने वाले ऐसे कोआर्ड सलवार सूट से हटकर लगते हैं। आप इन्हें मोजरी और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तानी को आर्ड सेट

लोटस प्रिंट आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। लंबी हाइट वाली लड़कियां इस तरह के अफगानी को-आर्ड ट्राई करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 रु तक एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सलवार सूट स्टाइल को आर्ड सेट

शॉर्ट कुर्ती के साथ अफगानी क्लासी लगती है। आप भी इसे गुरुपूर के अलावा शॉपिंग या कैजुअल आउटिंग के लिए चुन सकती हैं। साथ में स्टड इयररिंग्स और मोजरी प्यारी लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट को आर्ड

स्क्वायर तट डिजिटल प्रिंट छपाई पर आने वाला ऐसा को आर्ड ऑनलाइन 500-700 रुपए की रेंज में मिल जाएगा। आप इसे ट्रांसपेरेंट हील्स या जूती के साथ टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest

देवर की शादी में दिखें नए जमाने की भौजाई, पहनें 7 फैंसी शरारा साड़ी

ब्लू जर्सी नहीं, कैजुअल लुक में भी दिल जीत लेंगी समृति मंधाना की अदाएं

क्रिकेट के साथ फैशन में भी नंबर 1, देखें कैप्टन Harmannpreet Kaur की 7 गॉर्जियस ड्रेस

बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल