Hindi

देवर की शादी में दिखें नए जमाने की भौजाई, पहनें 7 फैंसी शरारा साड़ी

Hindi

वेलवेट ब्लू पर्पल शरारा साड़ी

सिंपल साड़ी छोड़ देवर की शादी में भाभी वेलवेट की शरारा साड़ी पहन सकती हैं। एंब्रॉयडरी वर्क से सजी साड़ी आपको नए जमाने की भाभी वाला फील देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो प्लीटेड शरारा साड़ी

पीला रंग पसंद है तो हल्की एंब्रॉयडरी से सजी येलो प्लीटेड शरारा साड़ी भी पहन सकती हैं। इसमें एक तरफ शरारा में प्लीटेड वर्क इसे खास बनाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड पल्लू कंट्रास्ट शरारा साड़ी

आप कंट्रास्ट कलर की प्लीटेड पल्लू शरारा साड़ी पहन हर किसी की तारीफे पाएंगी। साथ में डीप वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क शरारा साड़ी

शादी फंक्शन के लिए आप सिंपल की बजाय मिरर वर्क वाली साड़ी पसंद कर सकती हैं। साथ में नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक शरारा क्रीम कलर साड़ी

सर्दियों के मौसम में हाई नेक शरारा साड़ी ट्राय करें। कोशिश करें कि फैब्रिक वेलवेट या मोटा जॉर्जेट हो ताकि फैशन के साथ ठंड का असर भी न हो।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा साड़ी

फ्लोरल प्रिंट से सजी शरारा साड़ी के साथ सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी ब्लाउज अच्छा लगेगा। आप छोटे फंक्शन में ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ब्लू जर्सी नहीं, कैजुअल लुक में भी दिल जीत लेंगी समृति मंधाना की अदाएं

क्रिकेट के साथ फैशन में भी नंबर 1, देखें कैप्टन Harmannpreet Kaur की 7 गॉर्जियस ड्रेस

बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल

वर्किंग वुमन चुनें प्रोफेशनल हैंडबैग, कम बजट में ऑफिस लुक करें अपग्रेड