सिंपल साड़ी छोड़ देवर की शादी में भाभी वेलवेट की शरारा साड़ी पहन सकती हैं। एंब्रॉयडरी वर्क से सजी साड़ी आपको नए जमाने की भाभी वाला फील देगी।
पीला रंग पसंद है तो हल्की एंब्रॉयडरी से सजी येलो प्लीटेड शरारा साड़ी भी पहन सकती हैं। इसमें एक तरफ शरारा में प्लीटेड वर्क इसे खास बनाता है।
आप कंट्रास्ट कलर की प्लीटेड पल्लू शरारा साड़ी पहन हर किसी की तारीफे पाएंगी। साथ में डीप वी नेक ब्लाउज पहनें।
शादी फंक्शन के लिए आप सिंपल की बजाय मिरर वर्क वाली साड़ी पसंद कर सकती हैं। साथ में नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहनें।
सर्दियों के मौसम में हाई नेक शरारा साड़ी ट्राय करें। कोशिश करें कि फैब्रिक वेलवेट या मोटा जॉर्जेट हो ताकि फैशन के साथ ठंड का असर भी न हो।
फ्लोरल प्रिंट से सजी शरारा साड़ी के साथ सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी ब्लाउज अच्छा लगेगा। आप छोटे फंक्शन में ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लू जर्सी नहीं, कैजुअल लुक में भी दिल जीत लेंगी समृति मंधाना की अदाएं
क्रिकेट के साथ फैशन में भी नंबर 1, देखें कैप्टन Harmannpreet Kaur की 7 गॉर्जियस ड्रेस
बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल
वर्किंग वुमन चुनें प्रोफेशनल हैंडबैग, कम बजट में ऑफिस लुक करें अपग्रेड