अगर आप विंटर क्लासी लुक चाहती हैं तो डेनिम पैटर्न को-आर्ड सेट आपके लिए है। इसमें एब्लो स्लीव टॉप जैसा जैकेट स्टाइल अपर और नीचे लूज पैंट वियर करें। इससे लुक स्लिम दिखेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वूल ब्लेंड पेंप्लम कोआर्ड सेट
वूल-ब्लेंड कुर्ता और स्ट्रेट पैंट वाला को-ऑर्ड सेट ट्रेंडी ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। इंडो-वेस्टर्न कट इतना एलीगेंट होता है कि इसे फॉर्मल मीटिंग से कैजुअल आउटिंग में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट इंडो-वेस्टर्न कोआर्ड सेट
वेलवेट फैब्रिक सर्दियों की रानी कहलाती है। वेलवेट को-ऑर्ड सेट में लॉन्ग जैकेट, स्ट्रेट पैंट और हल्का कुर्ता पैटर्न हो तो आपको एक रॉयल टच मिलेगा। इसे पर्ल जूलरी और हील्स संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइनिंग पैटर्न वूलन कोआर्ड सेट
यह शानदार पैटर्न वाला लाइनिंग पैटर्न वूलन कोआर्ड सेट डिजाइन न सिर्फ गर्म रखता है बल्कि आपकी बॉडी को स्ट्रक्चर्ड और स्लिम दिखाता है। इसे आप ऑफिस में जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट जैकेट प्लाजो को-आर्ड सेट
छोटी जैकेट और पलाजो पैंट वाले को-ऑर्ड सेट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों स्टाइल बैलेंस करना चाहती हैं। यह डिजाइन ऑफिस पार्टी में शीक लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड वूल फैब्रिक को-आर्ड सेट
थोड़ा हटकर और फंकी लुक पसंद है तो प्रिंटेड वूल फैब्रिक को-आर्ड सेट ट्राय करें। इस पर हल्के फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट्स बहुत स्टाइलिश लगते हैं। इसे लेदर बूट्स संग पेयर करें।