60 की उम्र में 30 वाला स्वैग ! सासू मां चुनें नीता अंबानी से जूड़ा लुक
Other Lifestyle Nov 03 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
फूलों के साथ जूड़ा कैसे बनाएं ?
बेटे की शादी में सासू वाले ठाठ दिखाते हुए बनाएं नीता अंबानी जैसी जूड़ा हेयर स्टाइल।बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए डोनट से जूड़ा बनाएं और इसे लेयर गजरा औ फूल लगाकर लुक पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
गजरा बन हेयर स्टाइल
बालों में वॉल्यूम न होने पर ऐसी फ्रंट स्लीक गजरा बन बढ़िया है। आगे से सेंटर पार्ट करते हुए साइड हेयर को वेवी लुक पिन गया है, जबकि पीछे छोटा सा जूड़ा बड़े गजरे संग हाइलाइट है।
Image credits: instagram
Hindi
लो मैसी बन
साड़ी या लहंगा हैवी तो हेयर स्टाइल मिनमल रखें। नीता अंबानी ने नेटेड ब्लाउज फ्लॉन्ट करते हुए लो मैसी बन बनाया है, इसे बनाना बहुत आसान है। आप 5-10 मिनट में इसे तैयार कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल लो बन
लाल बांधनी सिल्क साड़ी संग ट्रेडिशनल लो बन खूबसूरत लग रहा है। यहां फ्रंट से साइड पार्ट में बालो कर्ल करते हुए डाउन लो बन है, इसे आप रबर बैंड या जूड़ा मेकर से बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सॉफ्ट लो बन
हैवी हेयर स्टाइल सिर दर्द देती है, तो आप सॉफ्ट लो बन चुनें। यहां बालों को कर्ल लूज पैटर्न पर रखा जाता है और जूड़ा बनकर फूल लगाएं। आप चाहे तो आर्टिफिशियल फ्लावर का इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
बन हेयर स्टाइल
स्लीक पार्टिंग+लाइट पफ के साथ ये गजरा हर साड़ी के साथ कमाल लगेगा। आप चंकी-फंकी लुक से हटकर रीगल दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये आरामदायक होने के साथ रिच लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
गजरा बन विद फिश टेल ब्रेड
इकलौते बेटे की शादी में सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल को ट्विस्ट देते हुए फिश टेल बनाएं। बालों को उठाकर बैक में वॉल्यूम देकर गजरा लगा है, इसे खूबसूरत एक्सटेंशन फिश टेल ब्रेड बना रही है।