Hindi

54 में लगेंगी 34 की हसीना, पहनें तब्बू जैसी 7 ब्लैक ड्रेस

Hindi

तब्बू का जन्मदिन

4 नवंबर को तब्बू अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। हैदराबाद में पैदा हुई तब्बू फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुकी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फेवरेट कलर

तब्बू ज्यादातर ब्लैक ड्रेस में नजर आती हैं। ब्लैक साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक अच्छा खासा कलेक्शन हैं उनके पास। नी-लेंथ ब्लैक ड्रेस समझकर आप आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक न्यूडल्स गाउन

अगर आपको ढीला-ढाला पहनना पसंद है, तो तब्बू के इस ब्लैक ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। न्यूडल्स नेकलाइन गाउन में तब्बू सेंसुअल लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस ड्रेस

ब्लैक सीक्वेंस ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट मना जाता है। आप कॉकटेल पार्टी के लिए एक्ट्रेस के इस ड्रेस और लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन

ब्लैक ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन में तब्बू गॉर्जियस लुक दे रही हैं। किसी स्पेशल इवेंट में जाने के लिए आप ब्लैक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीट कट गाउन

ब्लैक स्लीट कट गाउन यंग गर्ल को खूब पसंद आती है। अगर आपका भी फिगर और हाइट तब्बू की तरह है, तो इस तरह का आउटफिट जरूर अपने वार्डरोब में रखें।

Image credits: instagram

देव दिवाली पर नई बहू की होगी बड़ाई, पहनें निक्की तंबोली सी 7 साड़ियां

दीया की रौशनी में चमकेंगी आप, देव दिवाली पर पहनें RJ Mahvash सी 7 सूट

चमक दिखेगी ठंड बचेगी! बनवाएं 7 फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइंस

60 की उम्र में 30 वाला स्वैग ! सासू मां चुनें नीता अंबानी से जूड़ा लुक