भारी साड़ी पहनकर दिल भर चुका है, तो वाइब्रेंट कलर से दूर ट्राई करें आलिया भट्ट जैसी व्हाइट साड़ी , जिन्हें आप 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। यहां देखें ऐसी ही 8 डिजाइन।
एस्थेटिक वाइब करते हुए गोल्डन मटेलिक लेस बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में सुंदरता बढ़ जाएगी. आलिया ने इसे वी नेक ब्लाउज और इयररिंग्स संग पहना है। ऑनलाइन 500-700 रुपए में ये मिल जाएगी।
500रु में आलिया जैसी जॉर्जेट प्लेन साड़ी खरीद सकती है। एक्ट्रेस ने स्लीवकट ब्लाउज चुना है,आप इसे ब्रालेट या फिर पिंक कलर ब्लाउज संग पहनें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी प्यारी लगेगी।
ब्लैक पाइपिंग वर्क प्लेन साड़ी क्लासी+फेमिनिन लुक देती है। एक्ट्रेस ने इसे पैडेंड ब्लैक ब्लाउज संग टीमअप किया है। साथ में मिनिमल मेकअप, लो बन और झुमका इयररिंग्स खूबसूरत लग रहा है।
1000 रुपए के बजट में सिंपल कॉटन प्रिंट साड़ी भी खरीदी जा सकती है। ये विंटेज+एस्थेटिक वाइब का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगी। आप इस राउंड नेक ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी संग टीमअप करें।
छोटे-छोटे फूलों वाली प्रिंट पर ऐसी शिफॉन साड़ी 20+ गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने ओवरऑल आउटफिट मिनिमल रखते हुए राउंड नेक विद हैवी झुमका कैरी किए हैं।
मीशो से मिंत्रा तक 400-800 रुपए के बीच सोबर आइवरी वर्क साड़ी खरीदी जा सकती है। आप इसे डीप नेक या फिर ब्रालेट संग पहन संग पहनें, ये बोल्ड लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए साटन साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं है। आलिया ने व्हाइट की बजाय क्रीम आइवरी रंग साड़ी को पर्ल वर्क स्लीवकट ब्लाउज और रेड लिपस्टिक संग चुना है।