Hindi

सफेद साड़ी में पाएं चांद सा नूर, चुनें आलिया भट्ट के 8 लुक्स

Hindi

आलिया भट्ट साड़ी कलेक्शन

भारी साड़ी पहनकर दिल भर चुका है, तो वाइब्रेंट कलर से दूर ट्राई करें आलिया भट्ट जैसी व्हाइट साड़ी , जिन्हें आप 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। यहां देखें ऐसी ही 8 डिजाइन।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट टिश्यू साड़ी

एस्थेटिक वाइब करते हुए गोल्डन मटेलिक लेस बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में सुंदरता बढ़ जाएगी. आलिया ने इसे वी नेक ब्लाउज और इयररिंग्स संग पहना है। ऑनलाइन 500-700 रुपए में ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन व्हाइट साड़ी की डिजाइन

500रु में आलिया जैसी जॉर्जेट प्लेन साड़ी खरीद सकती है। एक्ट्रेस ने स्लीवकट ब्लाउज चुना है,आप इसे ब्रालेट या फिर पिंक कलर ब्लाउज संग पहनें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन बॉर्डर वर्क साड़ी

ब्लैक पाइपिंग वर्क प्लेन साड़ी क्लासी+फेमिनिन लुक देती है। एक्ट्रेस ने इसे पैडेंड ब्लैक ब्लाउज संग टीमअप किया है। साथ में मिनिमल मेकअप, लो बन और झुमका इयररिंग्स खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिंट साड़ी

1000 रुपए के बजट में सिंपल कॉटन प्रिंट साड़ी भी खरीदी जा सकती है। ये विंटेज+एस्थेटिक वाइब का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगी। आप इस राउंड नेक ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी संग टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

छोटे-छोटे फूलों वाली प्रिंट पर ऐसी शिफॉन साड़ी 20+ गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने ओवरऑल आउटफिट मिनिमल रखते हुए राउंड नेक विद हैवी झुमका कैरी किए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी वर्क सोबर साड़ी

मीशो से मिंत्रा तक 400-800 रुपए के बीच सोबर आइवरी वर्क साड़ी खरीदी जा सकती है। आप इसे डीप नेक या फिर ब्रालेट संग पहन संग पहनें, ये बोल्ड लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए साटन साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं है। आलिया ने व्हाइट की बजाय क्रीम आइवरी रंग साड़ी को पर्ल वर्क स्लीवकट ब्लाउज और रेड लिपस्टिक संग चुना है। 

Image credits: instagram

रुपाली गांगुली की 8 साड़ी डिजाइंस, देव दिवाली पर करें स्टाइल

25+ हो या 50 साल, हर उम्र में जचेंगी तब्बू जैसी हेयरस्टाइल

40 के बाद भी पाएं ग्रेस+ग्लैमर, जवां लुक के लिए पहनें तब्बू सी 7 साड़ी

54 में लगेंगी 34 की हसीना, पहनें तब्बू जैसी 7 ब्लैक ड्रेस