Hindi

विंटर में स्टाइल संग पाएं फुल कवरेज, बनवाएं 7 फुल स्लीव्स ब्लाउज

Hindi

वी नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज

आप वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। विंटर के लिए ब्लाउज में फुल स्लीव्स बनाएं, जो आपकी सर्दी से बचाएंगी और स्टालिश भी बनाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल ब्लाउज विद फुल स्लीव्स

बनारसी फैब्रिक में बने फुल स्लीव्स ब्लाउज विंटर के लिए परफेक्ट है। अंगरखा स्टाइल ब्लाउज में स्लीव्स को फुल रखा गया है। साड़ी और लहंगा दोनों पर यह ब्लाउज परफेक्ट लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर विंटर में दोस्त की वेडिंग हैं, तो आप लहंगा के साथ इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क से सजे ब्लाउज में नेकलाइन फुल रखा गया है और स्लीव्स भी फुल है।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल फुल स्लीव्स ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आप कलरफुल ब्लाउज जोड़ सकती हैं। वी नेक लाइन के साथ इस ब्लाउज को डिजाइन किया गया है। स्लीव्स को फुल रखा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक ब्लाउज डिजाइन

सर्दी के लिए आप हाई नेक और फुल स्लीव्स ब्लाउज टेलर से बनवाएं। साड़ी के साथ यह काफी क्लासिक लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल नेकलाइन ब्लाउज

अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो फिर इस तरह की विटेंज ब्लाउज बनवाएं। राउंड नेकलाइन पर रफल ट्विस्ट दिया गया है। बाजू पर भी रफल पैटर्न डिजाइन किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप स्ट्रेट और टाइट फिटिंग स्लीव्स नहीं चाहती हैं, तो पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप अपने पसंद का नेकलाइन चुनें।

Image credits: pinterest

मम्मी टमी छुपाना होगा आसान, बनवाएं अथिया शेट्टी से 6 सूट सेट

पूजा में दिखेंगी बेहद शालीन, कार्तिक पूर्णिमा में पहनें श्वेता तिवारी सी 7 साड़ी

सफेद साड़ी में पाएं चांद सा नूर, चुनें आलिया भट्ट के 8 लुक्स

रुपाली गांगुली की 8 साड़ी डिजाइंस, देव दिवाली पर करें स्टाइल