Hindi

मेहंदी के बिन अधूरा है 16 श्रृंगार, देव दिवाली पर लगाएं 8 सुंदर डिजाइन

Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

मिनिमल मेहंदी डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है, ये लगाने में आसान और दिखने में बहुत सुंदर लगती है। इस तरह की डिजाइन बहुत कम समय में बन जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन भी आजकल लड़कियों के बीच काफी पसंद की जाती है। मेहंदी की ये डिजाइन बनाने में आसान और रचने के बाद बहुत सुंदर लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज मेहंदी डिजाइन

रोज मेहंदी की ऐसी जाल पैटर्न डिजाइन आजकल नई-नई डिजाइन में से एक है। इस तरह की डिजाइन हाथों पर बहुत सुंदर लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

3 डी मेहंदी डिजाइन

ट्रेंडी और आसान मेहंदी डिजाइन की बात करें, तो सबसे पहले नाम 3डी मेहंदी डिजाइन का आता है। ये डिजाइन बनाने में आसान और रचने के के बाद हाथों को डार्क कलर देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर मेहंदी डिजाइन

मेहंदी डिजाइन में हैवी भरा हुआ पैटर्न चाहिए, तो आप इस तरह पारंपरिक स्टाइल में मोर मेहंदी की डिजाइन लगा सकते हैं। ये रचने के बाद हाथों को सुंदर लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिंगर मेहंदी डिजाइन

फिंगर मेहंदी की ये सिंपल, सोबर और प्यारी डिजाइन भी बहुत सुंदर है। अगर आपके पास वक्त कम है, लेकिन देव दिवाली के लिए मेहंदी लगानी है, तो ऐसी सुंदर डिजाइन ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जाल मेहंदी डिजाइन

जाल मेहंदी ट्रेडिशनल मेहंदी पैटर्न है, इसे आप बहुत आसानी से लगा सकते हैं। ये डिजाइन उन लोगों को लिए परफेक्ट है, जिन्हें नई या मॉडर्न मेहंदी डिजाइन लगाने नहीं आता।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर मेहंदी डिजाइन

बैक हेंड और फ्रंट साइड में लगाना चाहती हैं, खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, तो आप इस तरह स्क्वायर डिजाइन में मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

विंटर में स्टाइल संग पाएं फुल कवरेज, टेलर से बनवाएं 7 फुल स्लीव्स ब्लाउज

मम्मी टमी छुपाना होगा आसान, बनवाएं अथिया शेट्टी से 6 सूट सेट

पूजा में दिखेंगी बेहद शालीन, कार्तिक पूर्णिमा में पहनें श्वेता तिवारी सी 7 साड़ी

सफेद साड़ी में पाएं चांद सा नूर, चुनें आलिया भट्ट के 8 लुक्स