आप पार्टीवियर के लिए नेट लेस की केप के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लगते हैं।
आप भाई की शादी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो बोटनेक या टर्टल एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सज जाएं।
सिल्क की साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन सकती हैं। आप ऐसे ब्लाउज अलमारी में जरूर रखें।
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ पहन सज जाएं। ऐसे ब्लाउज में स्लीव्स भी होती हैं।
गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज सीक्वेन या गोल्डन साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देगा। ऐसे ब्लाउज में आप स्लिम दिखेंगी।
आप जरी वर्क से लेकर प्लेन साड़ी तक में डीप वी नेक ब्लाउज पहन सज सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स खूब जमेंगे।
विराट कोहली की हेयरस्टाइल से पाएं क्लासिक और कूल लुक
Athiya Shetty सी 7 साड़ी डिजाइंस, वार्डरोब को रखेगी एवरग्रीन
फॉर्मल हो या कैजुअल, विराट कोहली से सीखें परफेक्ट ऑफिस लुक
Happy Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु के आशीर्वाद से सजेगा जीवन, शेयर करें ये शुभकामना संदेश