Hindi

फ्लैट बस्ट दिखेगा कर्वी! गर्ल्स सिलवाएं खुशी कपूर से 6 ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

खुशी कपूर के ब्लाउज डिजाइंस

खुशी कपूर के ब्लाउज डिजाइंस न सिर्फ मॉडर्न और स्टाइलिश हैं बल्कि बॉडी शेप को फ्लैटर भी करते हैं। देखें उनके 6 ब्लाउज डिजाइंस, जो फ्लैट बस्ट को भी परफेक्ट कर्व्स वाला लुक देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

पैडेड प्रिंसेस कट ब्लाउज

बस्ट एरिया छोटा है तो पैडेड प्रिंसेस कट आपको नैचुरल कर्व्स देता है। खुशी कपूर कई बार ऐसे ब्लाउज में नजर आई हैं जिनका फिट उनके बस्ट को अपलिफ्ट देता है और फिगर को बैलेंस्ड बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन, फ्लैट बस्ट को इंस्टेंट शाइन देता है और बॉडी को लीन, कर्वी लुक देता है। खुशी के वार्डरोब वाला ऐसा सटल एंब्रायडरी ब्लाउज, स्लिम गर्ल्स पर स्मार्ट लगेगा।

Image credits: Asianet News
Hindi

रैप स्लीव ब्लाउज डिजाइन

अगर आप थोड़ा ड्रामा पसंद करती हैं, तो रैप स्लीव ब्लाउज डिजाइन आपके लिए बेस्ट हैं। रैप बॉडी के अपर पार्ट में वॉल्यूम बढ़ाते हैं जिससे बस्ट एरिया फुलर दिखता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज छोटे बस्ट वाली गर्ल्स के लिए गिफ्ट जैसा है। खुशी कपूर का यह ब्लाउज शोल्डर और कॉलरबोन को हाइलाइट कर रहा है। जिससे ऊपर का हिस्सा टोंड और फर्म दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

बैलून स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज

स्टोन एंब्रायडरी के साथ ऐसा बैलून स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाए। अगर आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन के लिए कुछ ट्राई कर रही हैं, तो यह डिजाइन आपको स्टाइल आइकॉन बना सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन दिल के आकार की होती है जो बस्ट लाइन को कर्वी दिखाती है। यह नेकलाइन छोटे बस्ट को डिफाइन करके इल्युजन ऑफ वॉल्यूम देती है। ये पार्टी-शादी दोनों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: khushi kapoor Instagram

हिमांशी खुराना सी स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें 7 फैंसी सूट

ब्रदर की शादी में बहन दिखेगी सबसे अलग! पहनें Ananya Panday से 7 ब्लाउज

विराट कोहली की हेयरस्टाइल से पाएं क्लासिक और कूल लुक

Athiya Shetty सी 7 साड़ी डिजाइंस, वार्डरोब को रखेगी एवरग्रीन