इसमें ब्लाउज का बैक हिस्सा नेट या ट्यूल से बना होता है जिस पर थ्रेडवर्क या मिरर एंब्रॉयडरी होती है। सर्दियों में आप नेट के नीचे लाइनिंग लगवा सकती हैं ताकि ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहे।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई नेक बैक नेक क्लोजर
अगर आप क्लासी और रॉयल वाइब चाहती हैं, तो हाई नेक बैक डिजाइन बेस्ट है। पीछे गोल्डन जिप या डोरी ऐड करें, जिससे एक फ्यूजन ट्विस्ट आ जाए। ये हैवी साड़ी संग कमाल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रायडर्ड ब्लाउज बैक पैटर्न
ब्राइडल पार्टी या रिसेप्शन के लिए एकदम ग्लैम लुक चाहिए तो इस एंब्रायडर्ड ब्लाउज बैक पैटर्न को चुनें। इसमें आपको कवर होते हुए भी बैकलेस वाली फीलिंग मिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सेमी वीनेक डोरी बैक ब्लाउज
पीछे डोरी वाली डिजाइन आज फिर ट्रेंड में है। यह लुक 60s बॉलीवुड वाइब देता है। सिल्क, साटन या ब्रोकेड फैब्रिक में यह सेमी वीनेक डोरी बैक ब्लाउज डिजाइन बहुत रिच दिखता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बो-स्टाइल ब्लाउज बैक डिजाइन
बो-स्टाइल ब्लाउज बैक डिजाइन में बड़े कटआउट के साथ और लेस लगवाकर इसे कस्टम टच दें। इसे हाई बन हेयरस्टाइल के साथ पहनें, ताकि बैक डिजाइन फुली विजिबल रहे।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर नेक ओपन बैक डिजाइन
अगर क्लासिक इंडियन टच चाहती हैं, तो स्क्वायर नेक ओपन बैक डिजाइन बेस्ट है। यह डिजाइन हर साड़ी, खासकर पैठणी, कांजीवरम या बनारसी के साथ शानदार लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कीहोल बैक डिजाइन विद एंब्रॉयडरी
यह डिजाइन बैक में छोटे गोल या ड्रॉप शेप की ओपनिंग देता है। ज्यादा स्किन शो नहीं चाहतीं हैं, तो यह एक परफेक्ट मिडिल वे है। नेक के ऊपर पर्ल या जरी बॉर्डर लगवाएं।