Velvet Saree नहीं को-आर्ड पर अटकेगी नजर ! देखें न्यू डिजाइन
Other Lifestyle Nov 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
जैकेट स्टाइल को आर्ड
साड़ी-सूट पहनकर थक चुकी हैं, तो विंटर के लिए राउंड नेक कॉलर जैकेट पर को आर्ड प्यारा लगेगा। यहां प्लाजो स्टाइल हैवी बॉमट वर्क को जैकेट संग पहना है, जहां साइड डोरी खूबसूरत लग रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेप्लम को आर्ड सेट
यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन सिंपल पैंट के साथ पेप्लम वेलेवेट कुर्ती स्टाइल को-आर्ड सेट कैरी कर सकती हैं। यहां अपर वियर को सोबर रखते हुए स्लीवल्स पर हैवी पर्ल वर्क एंब्रॉयडरी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल को आर्ड सेट
1000रु तक ऑफिस से कैजुअल आउटिंग के लिए वी नेक को-आर्ड बेस्ट लगेगा। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती है। 25+ गर्ल्स के ये बढ़िया च्वाइस बन सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर को आर्ड सेट
साटन प्लाजो के साथ पेप्लम स्टाइल स्लीवकट स्क्वायर कट वेलवेट कुर्ती मॉर्डन+क्लासी लुक के लिए परफेक्ट है। आप एंब्रॉयडरी बेल्ट और ब्लॉक हील्स संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेड को आर्ड सेट
शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो स्टाइल को आर्ड सेट लंबी लाइट वाली लड़कियों को परफेक्ट लुक देते हैं। आपके घर में शादी है तो हल्दी से रिशेप्शन तक ये हटकर और सेसी स्टाइल देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट कु्र्ता को आर्ड सेट
फुल स्लीव+ वी नेकलाइन कॉम्बो रिच लुक देता है। आप भी वेलवेट कुर्ता को एंकल लेंथ प्लाजो संग स्टाइल कर सकते हैं, साथ में लॉन्ग इयररिंग्स और भी प्यारे दिखेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट शरारा को आर्ड सेट
बूट कट शरारा हिप्स को परफेक्ट फिटिंग देका है। आप इसे जैकेट स्टाइल या फिर शॉर्ट कुर्ती संग पहनें। ये को आर्ड-सेट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है, जिसे 2-4K में खरीदा जा सकता है।