Hindi

5 विंटर वियर कुर्ता सेट, ऑफिस में लगेंगी ऑफिशियल+ट्रेडिशनल

Hindi

जैकेट स्टाइल कुर्ता सेट

अगर आप थोड़ी मॉडर्न और स्टाइलिश हैं, तो जैकेट स्टाइल कुर्ता सेट ट्राय करें। यह कॉम्बिनेशन फॉर्मल और ट्रेडिशनल दोनों मूड्स को बैलेंस करता है। ये आप मिक्स-मैच कर सकती हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

एम्ब्रॉयडरी लिनेन कुर्ता सेट

सर्दियों के लिए सॉफ्ट और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहिए तो लिनेन कुर्ता सेट एक बेहद सॉफ्ट और कम्फर्टेबल ऑप्शन है। इस पर की गई हैंड एम्ब्रॉयडरी इसे ट्रेडिशनल टच देती है।

Image credits: social media
Hindi

फुल-स्लीव फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट

फ्लोरल प्रिंट सर्दियों में फ्रेश और चार्मिंग बना देता है। फुल स्लीव और थोड़े मोटे फैब्रिक का कुर्ता सेट ठंड से बचाता है और स्टाइल भी बनाए रखता है। ये ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन-सिल्क कुर्ता सेट

ऑफिस के लिए कॉटन-सिल्क कुर्ता सेट एक क्लासिक ऑप्शन है। यह फैब्रिक गर्माहट के साथ हल्का ग्लो भी देता है जो प्रोफेशनल मीटिंग्स या ऑफिस पार्टियों में परफेक्ट लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

वूलन आर्ट वर्क कुर्ता सेट

सर्दियों में एलिगेंस के साथ गर्माहट चाहती हैं, तो वूलन आर्ट वर्क कुर्ता सेट बेस्ट रहेगा। हल्के वूलन फैब्रिक से बना यह कुर्ता फ्लेयर के साथ आता है, जो बॉडी को फेमिनिन लुक देता है।

Image credits: instagram

शादी के जोड़े में चुनें 6 खूबसूरत हेयरस्टाइल, लंबे संग छोटे बालों पर खिलेंगे खूब

ब्लाउज बैक डिजाइन, विंटर वेडिंग सीजन में 7 तो जरूर बनवाएं

Velvet Saree नहीं को-आर्ड पर अटकेगी नजर ! देखें न्यू डिजाइन

सवा 4 मीटर ऊनी कपड़े में बन जाएगा फुल स्लीव सूट, ठंड में चुनें 6 डिजाइन