गुरुद्वारे या मंदिर जाते समय आप कढ़ाई वाला दुपट्टा और सूट पहनकर सज जाएं। वी नेकलाइन सूट के साथ सलवार या पैंट दोनों ही अच्छे लगेंगे।
आप मंदिर में शालीन लुक के लिए निम्रत कौर सा फूलों की कढ़ाई वाला लॉन्ग स्ट्रेट सूट पहन सकती हैं।
शॉर्ट पोल्का डॉट सूट निम्रत के ऊपर काफी सोबर लग रहा है। ऐसे सूट के साथ आप लूज सेम पैटर्न पैंट पहन सकती हैं।
गोटापट्टी से सजी चुनरी के साथ आप सिल्क एंब्रॉयडरी सूट पहन सज सकती हैं। ऐसे सूट के नेकलाइन में जरी वर्क किया जाता है।
फ्लोरल डिजाइन के पीले सूट पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं। ऐसे सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा खूब जमेगा।
पर्पल एंब्रॉयडरी शरारा सूट में भी हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। सूट के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें।
मैथिली ठाकुर सी दिखेंगी सुशील, पहनें 7 Silk Saree Design
रॉयलटी + देसी फील चाहिए, तो चुनें बिहार की 8 मधुबनी प्रिंट आउटफिट
श्रेया चौधरी की तरह पाना है ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ट्रेंडी साड़ियां
भागलपुर की रेशम है वर्ल्ड फेमस, ये 6 सिल्क प्रोडक्ट बढ़ाएंगे आपकी शान