Hindi

मैथिली ठाकुर सी दिखेंगी सुशील, पहनें 7 Silk Saree Design

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

चौड़े-बॉर्डर, मोटिफ वर्क पर आने मरुन कलर साड़ी न्यूली ब्राइड के लिए अच्छा ऑप्शन है। मैथिली ठाकुर ने इसे मैचिंग ब्लाउज संग स्टाइल किया है, आप चाहे पर्ल ज्वेलरी संग पार्टी लुक दें।

Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi

सिल्क पट्टू साड़ी

शादी-ब्याह के मौके पर दक्षिण भारत प्रसिद्ध पट्टू साड़ी अलग से चमक देती है। बाजार में 2-5K तक ऐसी हुबहू डिजाइन खरीदी जा सकती है। आप इसे हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज कंट्रास्ट लुक दें।

Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

इंटीक्रेट कढ़ाई पर बनारसी सिल्क पार्टी लुक में शान 4 गुना बढ़ाएगी। पल्लू में छोटे-छोटे फूल बने हैं। मैथली ने इसे गोल्ड ज्वेलरी संग पहना है, आप हरे नेकलेस संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन लेटेस्ट

जरी की धागों और जटिल कढ़ाई पर मैथली ठाकुर की पिंक बनारसी साड़ी हर उम्र की महिला को शानदार लुक देगी। आप इसे कलरफुल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

1000-1500रु में ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी खरीदी जा सकती है। ये हल्की होने के साथ रिच लुक देती है। आप इसे डेली वियर से लेकर शादी-पार्टी फंक्शन में रीक्रिएट कर संस्कारी लगेंगी।

Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

नई दुल्हनें सुर्ख लाल रंग और गोल्डन पट्टी पर आने वाली कॉटन सिल्क साड़ी चुनें। मैथिली ठाकुर ने इसे वन-थर्ड स्लीव ब्लाउज, राजपूताना नेकलेस के साथ रॉयल लुक दिया है। 

Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi

टिश्यू सिल्क साड़ी

1000रु तक के बजट में मैथिली ठाकुर सी टिश्यू सिल्क मिल जाएगी। साड़ी को गुलाबी रंग में रखते हुए बॉर्डर पर जरी और पर्ल वर्क की कढ़ाई है, ये पार्टी में मॉर्डन लुक देने में नहीं रखेगी।

Image credits: Facebook- Maithili Thakur

रॉयलटी + देसी फील चाहिए, तो चुनें बिहार की 8 मधुबनी प्रिंट आउटफिट

श्रेया चौधरी की तरह पाना है ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ट्रेंडी साड़ियां

भागलपुर की रेशम है वर्ल्ड फेमस, ये 6 सिल्क प्रोडक्ट बढ़ाएंगे आपकी शान

5 विंटर वियर कुर्ता सेट, ऑफिस में लगेंगी ऑफिशियल+ट्रेडिशनल