Hindi

शानो शौकत में नहीं होगी कोई कमी, ठाठ से पहनें ऐश्वर्या शर्मा सी साड़ी

Hindi

जरी जाल वर्क साड़ी

शादियों में हैवी साड़ी न पहनी तो क्या ही साड़ी पहनी, ऐश्वर्या शर्मा की ये जरी वाली जाल साड़ी ट्रेंडी ही नहीं ब्राइड के लिए ब्यूटीफुल भी है।

Image credits: instagram
Hindi

वींटेज शिमर साड़ी

शादी में मां या सास के लिए या फिर खुद के लिए कुछ ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक में चाहिए तो, ऐश्वर्या शर्मा सी वींटेज शिमर साड़ी से बढ़िया कुछ और नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी के बिना भला कोई शादी हो सकती है। एवरग्रीन लुक के लिए कुछ क्लासी और ट्रेडिशनल चाहिए, तो आप इस तरह की सिल्क साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी टिशू साड़ी

बनारसी टिशू साड़ी इंस्टाग्राम की वायरल साड़ी है, जो बहुत सी महिलाओं को खूब पसंद आई। खुद की शादी के लिए ऐसी हैवी बनारसी टिशू साड़ी जरूर लें, ये आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है। शादियों में सबसे ज्यादा चमकना है, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं। आप ऐसी सुंदर गोल्डन टिशू साड़ी कोर्सेट ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी

सीक्वेंस एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये साड़ी गर्लिश लुक में मिल जाएगी, जिसे आप शादियों के अलावा फेयरवेल फंक्शन में भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

शादी के लिए एवरग्रीन डिजाइन चाहते हैं, जो शादियों के अलावा दूसरे इवेंट में भी पहना जा सके, तो आप इस तरह पोल्का डॉट साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: instagram

गुरुद्वारे के साथ मंदिर में भी दिखें शालीन, पूजा में पहनें Nimrat kaur से 7 सूट

मैथिली ठाकुर सी दिखेंगी सुशील, पहनें 7 Silk Saree Design

रॉयलटी + देसी फील चाहिए, तो चुनें बिहार की 8 मधुबनी प्रिंट आउटफिट

श्रेया चौधरी की तरह पाना है ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ट्रेंडी साड़ियां