विंटर में वेलवेट का नया अंदाज, ट्राई करें अंगरखा सलवार सूट
Other Lifestyle Nov 06 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
अंगरखा वेलवेट कुर्ता सेट
फैशन को रिवाइंड करते हुए विंटर वेडिंग के लिए वेलवेट फैब्रिक पर चुनें अंगरखा सलवार सूट, ये लुक निखारने के साथ हर पार्टी-फंक्शन में नजाकत 100% ज्यादा बढ़ाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट कुर्ती सेट
आप भी हैवी वर्क वेलवेट अंगरखा कुर्ती को मैचिंग पैंट संग स्टाइल करें। इसे जरी और ब्रोकेड वर्क पर बनाया गया है, साथ में नेट ऑर्गेंजा दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप इसे वियर रानी लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट प्लाजो सलवार सूट
बजट नहीं है तो किसी भी पुरानी साड़ी से आप अंगरखा कुर्ती सिलवा सकती हैं और कंट्रास्ट प्लाजो संग रीक्रिएट करें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स या फिर ब्रेसलेट लुक इंहेंस करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक अंगरखा कुर्ती डिजाइन
फैशन+ मॉर्डन का तड़का एक साथ लगाते हुए वी नेक अंगरखा कुर्ती बनारसी पैंट के साथ स्टाइल करें। वैसे तो ऐसा सूट काफी महंगा पड़ेगा। आप इसे अलग-अलग खरीदें तो पैसों की बचत की जा सकती है।
Image credits: Pinterest- Aza Fashion
Hindi
अनारकली अंगरखा सूट
टॉल गर्ल्स प्लाजो या शरारा से हटकर वेलवेट फैब्रिक पर अनारकली अंगरखा सूट खरीदें। ये सिंपल होकर भी रिच लगता है। आप इसे कंट्रास्ट-हैवी दुपट्टे संग स्टाइल कर डिफरेंट लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट गरारा सूट
शॉर्ट गर्ल्स के लिए वेलवेट फैब्रिक पर आने वाला गरारा सूट परफेक्ट च्वाइस है। इसे कलीदार पैटर्न पर रखते हुए लेस वर्क किया गया है। मिनिमल बट परफेक्ट लुक के लिए ये बढ़िया रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलीदार वेलवेट सूट की डिजाइन
पेट की चर्बी छिपाने के लिए कलीदार वेलवेट सूट से अच्छा ऑप्शन शायद ही मिले। यहां वेलवेट कुर्ती को प्रिंटेड प्लाजो संग पहना गया है, आप इसे 2K रु तक आराम से खरीद सकती हैं।