Hindi

विंटर में वेलवेट का नया अंदाज, ट्राई करें अंगरखा सलवार सूट

Hindi

अंगरखा वेलवेट कुर्ता सेट

फैशन को रिवाइंड करते हुए विंटर वेडिंग के लिए वेलवेट फैब्रिक पर चुनें अंगरखा सलवार सूट, ये लुक निखारने के साथ हर पार्टी-फंक्शन में नजाकत 100% ज्यादा बढ़ाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट कुर्ती सेट

आप भी हैवी वर्क वेलवेट अंगरखा कुर्ती को मैचिंग पैंट संग स्टाइल करें। इसे जरी और ब्रोकेड वर्क पर बनाया गया है, साथ में नेट ऑर्गेंजा दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप इसे वियर रानी लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट प्लाजो सलवार सूट

बजट नहीं है तो किसी भी पुरानी साड़ी से आप अंगरखा कुर्ती सिलवा सकती हैं और कंट्रास्ट प्लाजो संग रीक्रिएट करें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स या फिर ब्रेसलेट लुक इंहेंस करेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक अंगरखा कुर्ती डिजाइन

फैशन+ मॉर्डन का तड़का एक साथ लगाते हुए वी नेक अंगरखा कुर्ती बनारसी पैंट के साथ स्टाइल करें। वैसे तो ऐसा सूट काफी महंगा पड़ेगा। आप इसे अलग-अलग खरीदें तो पैसों की बचत की जा सकती है।

Image credits: Pinterest- Aza Fashion
Hindi

अनारकली अंगरखा सूट

टॉल गर्ल्स प्लाजो या शरारा से हटकर वेलवेट फैब्रिक पर अनारकली अंगरखा सूट खरीदें। ये सिंपल होकर भी रिच लगता है। आप इसे कंट्रास्ट-हैवी दुपट्टे संग स्टाइल कर डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट गरारा सूट

शॉर्ट गर्ल्स के लिए वेलवेट फैब्रिक पर आने वाला गरारा सूट परफेक्ट च्वाइस है। इसे कलीदार पैटर्न पर रखते हुए लेस वर्क किया गया है। मिनिमल बट परफेक्ट लुक के लिए ये बढ़िया रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार वेलवेट सूट की डिजाइन

पेट की चर्बी छिपाने के लिए कलीदार वेलवेट सूट से अच्छा ऑप्शन शायद ही मिले। यहां वेलवेट कुर्ती को प्रिंटेड प्लाजो संग पहना गया है, आप इसे 2K रु तक आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Aishwarya Sharma जैसी दिखेंगी नूरानी, बनाएं 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

शानो शौकत में नहीं होगी कोई कमी, ठाठ से पहनें ऐश्वर्या शर्मा सी साड़ी

गुरुद्वारे के साथ मंदिर में भी दिखें शालीन, पूजा में पहनें Nimrat kaur से 7 सूट

मैथिली ठाकुर सी दिखेंगी सुशील, पहनें 7 Silk Saree Design