Hindi

भैया की शादी में दिखाएं रॉयल स्वैग, ट्राई करें बनारसी लहंगा डिजाइंस

Hindi

ऑरेंज बनारसी लहंगा

शादी में शामिल होने के लिए ऑरेंज कलर में बनारसी लहंगा परफेक्ट च्वाइस है। नीचे गोल्डन बॉर्डर लहंगा को इलेक्ट्रिफाई कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी लाइट ब्लू लहंगा

अगर आपको भाई की वेडिंग में क्लासिक लुक पाना है, तो इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं। बनारसी लाइट ब्लू लहंगा आपको 10 हजार के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल ब्लू लहंगा

रॉयल ब्लू लहंगा का डिमांड ज्यादा होता है। इसे पहनने के बाद लुक में शाहीपन झलकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल बनारसी लहंगा

पर्पल रंग का ट्रेंड चला हुआ है। ऐसे में एक पर्पल बनारसी लहंगा खरीदना तो बनता है। आप इस तरह का लहंगा मिंत्रा समेत ऑनलाइन साइट्स से खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन बनारसी लहंगा

यंग गर्ल पर इस तरह का लहंगा बहुत ही गॉर्जियस लगता है। मैरुन बनारसी लहंगा आप वेडिंग समेत किसी भी मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक बनारसी लहंगा

पिंक कलर का बनारसी लहंगा भी स्पेशल ओकेजन के लिए परफेक्ट है। भाई के संगीत के लिए इस तरह का लहंगा ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर बनारसी लहंगा

मल्टी कलर बनारसी लहंगा आपको यंग लुक से नवजाता है। इस तरह के लहंगा के साथ आप सटल मेकअप रखें।

Image credits: pinterest

Bridal Nail Art: दुल्हन के हाथ में मेहंदी से ज्यादा चमकेंगे नेल्स, चुनें 6 डिजाइन

विंटर में वेलवेट का नया अंदाज, ट्राई करें अंगरखा सलवार सूट

Aishwarya Sharma जैसी दिखेंगी नूरानी, बनाएं 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

शानो शौकत में नहीं होगी कोई कमी, ठाठ से पहनें ऐश्वर्या शर्मा सी साड़ी