थिक थाइज गर्ल्स परफेक्ट फिगर के लिए वाइड लेग वेलवेट ट्राउजर चुनें। इसे पार्टी से ऑफिस तक पहना जा सकता है। बाजार में 200-300रु में ये मिल जाएंगे,जिन्हें टॉप या स्वेटर संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेग फिट वेलवेट पैंट
घर के लिए वेलवेट पैंट तलाश रही है तो 200रु की रेंज में आनी वाली ये लेट फिंट लैगिंग चुनें। कुर्ता से लेकर जैकेट संग ये खूबसूरत देगी। बाजार में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
साइड कट फिटेड पैंट
टॉल गर्ल्स के लिए साइड कट फिटेड पैंट से परफेक्ट कुछ नहीं है। इन्हें शॉर्ट+लॉन्ग कुर्ती संग रिच लुक दे सकती है। चाहे तो आप ब्रालेट टॉप या फिर जैकेट भी स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंकल कफ वेलवेट पैंट
कंफर्ट के साथ गर्माहट देने वाली अफगानी स्टाइल एंकल कफ वेलवेट पैंट आजकल ट्रेंड में है। आप इसे कुर्ती संग वियर करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 300-400रु में इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंकल स्लिट पैंट
16+ गर्ल्स फंकी दिखने के लिए एंकल स्लिट वेलवेट पैंट चुन सकती है। इसे आप सोबर लुक की बजाय एंब्रॉयडरी पर खरीदें। कंट्रास्ट मैचिंग में ये और भी ज्यादा प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फॉर्मल वेलवेट पैंट
वेलवेट फॉर्मल पैंट हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए। ये कंफर्टेबल होने के साथ मॉडर्निटी भी कमाल की देती हैं। इसे टॉप-स्वेटर संग टीमअप करें। बाजार में 300रु तक ये मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बूट कट वेलवेट पैंट
जींस की तरह बूट कट वेलवेट पैंट भी ट्रेंड में है। ये इलास्टिक और जिपर दोनों पैटर्न पर आती है। आप इसे ऑफिस से लेकर हर जगह पहन सकती हैं, ऑनलइन-ऑफलाइन 200-250रु ये मिल जाएगी।