Hindi

हैवी बस्ट नहीं लगेगा बल्की ! चुनें हुमा कुरैशी से 7 ब्लाउज

Hindi

प्रिंसेस कट ब्लाउज डिजाइन

जिन महिलाओं का ब्रेस्ट साइज ज्यादा है, वो हॉल्टर या ब्रालेट की बजाय कटआउट पैटर्न पर प्रिंसेस कट ब्लाउज चुनें, ये बस्ट को परफेक्ट सपोर्ट देता है। इसे हल्की-हैवी साड़ी संग वियर करें।

Image credits: instagram- iamhumaq
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

अपर बॉडी शेप को स्लिमर दिखाने के लिए डीप नेक ब्लाउज विद बलून स्लीव परफेक्ट है। यहां सारा फोकस नेकलाइन और बाजुओं पर होता है। हुमा ने प्रिंटेड साड़ी संग डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram- iamhumaq
Hindi

वी नेक ब्लाउज

क्लासी सॉलीटियूड+फुल स्लीव का कॉम्बिनेशन कमाल होता है। हुमा ने पैडेड वी नेक फुल लेंथ ब्लाउज प्लेन लहंगा संग चुना। आप इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। 300-500रु तक ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram- iamhumaq
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटाहार्ट नेकलाइन हैवी ब्रेस्ट सेवियर होती है। फैमिनिन शेप करते हुए ये ओवर लुक बैलेंस करती है। आप रीवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो साड़ी या लहंगा के साथ ऐसा ब्लाउज स्टिच कराएं। 

Image credits: instagram- iamhumaq
Hindi

ब्रॉड शोल्डर वी नेक ब्लाउज

जिन महिलाओं के कंधे चौड़े हैं, उनके लिए ब्रॉड शोल्डर वी नेक ब्लाउज नेक कर्व हाइलाइट करता और फिगर ओवर होने से बचाता है। आप भी टेलर भैया से लहंगा के लिए ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram- iamhumaq
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन+ स्लीवकट स्ट्रिप सेसी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो देती है। ब्रेस्ट को अमेजिंग साइज और परफेक्ट फिटिंग देने के लिए आप हुमा जैसा ब्लाउज खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram- iamhumaq
Hindi

वाइडर स्ट्रिप फैंसी ब्लाउज

अगर आपके बेस्ट हैवी और कंधो चौड़े हैं तो पतली पट्टी की बजाय वाइडर स्ट्रिप ब्लाउज चुनें, ये बस्ट एरिया को अपलिफ्ट करने के साथ बैलेंस लुक देता है। 

Image credits: instagram- iamhumaq

गर्दन लगेगी लंबी, बनवाएं कटरीना कैफ सी 6 ब्लाउज नेकलाइंस

कैटरीना कैफ सी 7 साड़ी, न्यू मॉम को संभालने में नहीं होगी परेशानी

Bra In Hindi: ब्रा को हिंदी में क्या कहते हैं? 1 नहीं ये हैं 3 नाम

लंबे फेस में कैटरीना कैफ से 7 हेयरस्टाइल, हर लुक में दिखाएंगे गॉर्जियस