Hindi

मिडलेंथ बालों के लिए अदिति राव की 5 हेयरस्टाइल, साड़ी संग खूब जमेंगी

Hindi

5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडिया

अगर आपके बाल मिड लेंथ हैं तो अदिति राव हैदरी के इन शानदार हेयरस्टाइल को ट्राय करें। यहां देखें 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल के आइडिया, जो कि आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

स्लीक बन विद फ्लोवर हेयरस्टाइल

स्लीक बन हेयरस्टाइल बेहद सटल, क्लासी और स्टाइलिश लुक देता है। इस स्लीक बन विद फ्लोवर हेयरस्टाइल को साड़ी, सूट या फिर लहंगा क्रॉपटॉप सबी के साथ बना सकते हैं।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

फ्रेंचटेल हेयरस्टाइल

एक ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल की तलाश में है तो इसे देखें। आजकल साउथ इंडियन सेलेब्स और बी-टाउन के सेलेब्स के बीच फ्रेंचटेल हेयरस्टाइल काफी पॉपुलर है।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

हाफ क्लच हेयरस्टाइल

फ्लावर क्लिच या क्लेचर के साथ आप इस तरह का हाफ क्लच हेयरस्टाइल बना सकती हैं। आप भी अपने बालों में स्लीक या मेसी बन बनाकर भी इसे हाफ अप कर सकती हैं।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

क्लासी बबल हेयरस्टाइल

आजकल क्लासी बबल हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के हेयरस्टाइल आपके क्रॉपटॉप, लहंगा और साड़ी तीनों के साथ जचेगी। इसे बनाने के बाद आप उसमें फूल या गजरा लगा सकते हैं।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

इंडियन साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

अदिति की अदाओं की तरह अपने नागीन जैसे खूबसूरत बालों को साइड ब्रेड बनाकर खूबसूरती से सजाएं। ये हेयरस्टाइल लूज पल्लू के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram

Gouri Kishan से 7 सलवार-सूट डिजाइंस, सांवली गर्ल्स पर खूब खिलेगी

हैवी बस्ट नहीं लगेगा बल्की ! चुनें हुमा कुरैशी से 7 ब्लाउज

गर्दन लगेगी लंबी, बनवाएं कटरीना कैफ सी 6 ब्लाउज नेकलाइंस

कैटरीना कैफ सी 7 साड़ी, न्यू मॉम को संभालने में नहीं होगी परेशानी