Hindi

जैक्वार्ड विंटर कुर्ता 6 सेट, सर्दियों में देंगे स्टाइल और लग्जरी

Hindi

6 जैक्वार्ड विंटर कुर्ता सेट डिजाइंस

जैक्वार्ड फैब्रिक में खुद से बने डिजाइन, रिच टेक्सचर और हल्की चमक इसे विंटर में पहनने के लिए आइडियल बनाते हैं। यहां देखें 6 जैक्वार्ड विंटर कुर्ता सेट डिजाइंस।

Image credits: intagram
Hindi

कंट्रास्ट थ्रेड वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट

कंट्रास्ट थ्रेड वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट सर्दियों में हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। A-line पैटर्न फ्लो चुनें और जैक्वार्ड टेक्सचर इसे फेस्टिव रेडी बना देता है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट

एंब्रायडरी वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट, सबसे लग्जरी ऑप्शन है। रेड, ब्लू या पिंक कलर पर जैक्वार्ड कुर्ता सेट आपको बहुत ही रॉयल फील देगा। इसे सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल संग पहनें।

Image credits: Asianet News
Hindi

रिच जरी वर्क जैक्वार्ड विंटर कुर्ता सेट

यह कुर्ता सेट गोल्डन जरी वर्क के साथ आता है। इसकी हल्की शाइन इसे फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाती है। इसे आप मैचिंग पजामा या फ्लैट पैंट के साथ पहनें। 

Image credits: social media
Hindi

स्टैंड कॉलर जैक्वार्ड कुर्ता सेट

अगर आपको थोड़ा फ्लो और फेमिनन लुक चाहिए, तो स्टैंड कॉलर जैक्वार्ड कुर्ता सेट पैटर्न चुनें। ब्लैक, रेड, ब्लू या मरून कलर इसे परफेक्ट विंटर वाइब देता है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिंग वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट

इस लाइनिंग वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट में कुर्ता + पैंट के साथ आप चाहें मैचिंग शॉल भी कैरी कर सकती हैं। ये विंटर में एकदम एफर्टलेब लुक देगा। 

Image credits: Asianet News
Hindi

डार्क वाइट जैक्वार्ड कुर्ता सेट

सर्दियों में वाइन कलर अपने-आप में गर्माहट और रॉयल्टी देता है। इस स्ट्रेट जैक्वार्ड कुर्ता को आप प्लेन ट्राउजर्स और स्लिम हील्स के साथ पहनें। ये प्रोफेशनल लुक के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest

मिडलेंथ बालों के लिए अदिति राव की 5 हेयरस्टाइल, साड़ी संग खूब जमेंगी

Gouri Kishan से 7 सलवार-सूट डिजाइंस, सांवली गर्ल्स पर खूब खिलेगी

हैवी बस्ट नहीं लगेगा बल्की ! चुनें हुमा कुरैशी से 7 ब्लाउज

गर्दन लगेगी लंबी, बनवाएं कटरीना कैफ सी 6 ब्लाउज नेकलाइंस