जैक्वार्ड विंटर कुर्ता 6 सेट, सर्दियों में देंगे स्टाइल और लग्जरी
Other Lifestyle Nov 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
6 जैक्वार्ड विंटर कुर्ता सेट डिजाइंस
जैक्वार्ड फैब्रिक में खुद से बने डिजाइन, रिच टेक्सचर और हल्की चमक इसे विंटर में पहनने के लिए आइडियल बनाते हैं। यहां देखें 6 जैक्वार्ड विंटर कुर्ता सेट डिजाइंस।
Image credits: intagram
Hindi
कंट्रास्ट थ्रेड वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट
कंट्रास्ट थ्रेड वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट सर्दियों में हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। A-line पैटर्न फ्लो चुनें और जैक्वार्ड टेक्सचर इसे फेस्टिव रेडी बना देता है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट
एंब्रायडरी वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट, सबसे लग्जरी ऑप्शन है। रेड, ब्लू या पिंक कलर पर जैक्वार्ड कुर्ता सेट आपको बहुत ही रॉयल फील देगा। इसे सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल संग पहनें।
Image credits: Asianet News
Hindi
रिच जरी वर्क जैक्वार्ड विंटर कुर्ता सेट
यह कुर्ता सेट गोल्डन जरी वर्क के साथ आता है। इसकी हल्की शाइन इसे फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाती है। इसे आप मैचिंग पजामा या फ्लैट पैंट के साथ पहनें।
Image credits: social media
Hindi
स्टैंड कॉलर जैक्वार्ड कुर्ता सेट
अगर आपको थोड़ा फ्लो और फेमिनन लुक चाहिए, तो स्टैंड कॉलर जैक्वार्ड कुर्ता सेट पैटर्न चुनें। ब्लैक, रेड, ब्लू या मरून कलर इसे परफेक्ट विंटर वाइब देता है।
Image credits: instagram
Hindi
लाइनिंग वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट
इस लाइनिंग वर्क जैक्वार्ड कुर्ता सेट में कुर्ता + पैंट के साथ आप चाहें मैचिंग शॉल भी कैरी कर सकती हैं। ये विंटर में एकदम एफर्टलेब लुक देगा।
Image credits: Asianet News
Hindi
डार्क वाइट जैक्वार्ड कुर्ता सेट
सर्दियों में वाइन कलर अपने-आप में गर्माहट और रॉयल्टी देता है। इस स्ट्रेट जैक्वार्ड कुर्ता को आप प्लेन ट्राउजर्स और स्लिम हील्स के साथ पहनें। ये प्रोफेशनल लुक के लिए बेस्ट हैं।