Hindi

बहन की शादी में लगेंगी टोटा, चुनें दीवानियत गर्ल सोनम बाजवा सी 7 सूट

Hindi

स्ट्रेट चुड़ीदार सूट

स्ट्रेट चुड़ीदार सूट की ये डिजाइन न सिर्फ सुंदर है, बल्की इन दिनों ट्रेंड में भी है। ऑक्सीडाइज एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ये स्ट्रेट सूट और चूड़ीदार के साथ शादी के लिए हैवी डिजाइन है।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

कश्मीरी सूट

सर्दियां शुरु हो चुकी है और इस मौसम में सुंदर और स्टाइलिश सूट की तलाश है, तो कश्मीरी सूट की ये डिजाइन आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगी।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

चिकनकारी अनारकली

चिकनकारी सूट तो एवरग्रीन डिजाइन है, अगर आपको सिंपल, सोबर और डिसेंट लुक चाहिए तो आप इस तरह की सूट ले सकती हैं।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

कफ्तान सूट

शादी में पहनने के लिए चाहिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश पीस, तो आप इस तरह की फैंसी कफ्तान सूट प्लाजो के साथ ले सकती हैं, इसमें हैवी एंब्रॉयरी वर्क शादी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

फ्लोरल सलवार कमीज

शादियों में हैवी कपड़े के बाद कुछ लूज और कंफर्टेबल आउटफिट चाहिए तो इस तरह बैगी स्टाइल में फ्लोरल सलवार कमीज ले सकती हैं।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

फर्सी सलवार सूट

फर्सी सलवार इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, आप अगर शादी में यूनिक लुक चाहती हैं, तो ऐसी एंब्रॉयडरी वर्क वाली फर्सी सलवार सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

जैकेट स्टाइल अनारकली

शादी में पहनने के लिए आप इस तरह सिंपल सोबर जैकेट स्टाइल में अनारकली सूट पहन सकती हैं। आप इसमें हैवी एंबॉयडरी वर्क वाली पीस भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram Sonam Bajwa

दुल्हन की सहेलियां लगेंगी मेहंदी रेडी, चुनें ऐसे 6 ग्रीन लहंगा डिजाइंस

ठंड का असर हो जाएगा बेअसर, कुर्ते में बनवा लें 6 फैंसी नेकलाइन

कर्वी बॉडी दिखने लगेगी गॉर्जियस एंड स्लिम, पहनें टीवी की ईशी मां से 7 ब्लाउज

कॉकटेल से संगीत तक शादी में दिखेंगी टोटा, पहनें श्रीलीला से एथनिक वियर