Hindi

सर्दियों का नया स्टेटमेंट ! फैशन में कश्मीरी कुर्ता सेट

Hindi

पार्टी वियर कश्मीरी सलवार सूट

सर्दियों के मौसम में वेलवेट, खादी और वुलन सलवार सूट की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार लुक को ओवरलिफ्ट करते हुए आप कश्मीरी सलवार सूट चुनें, ये रिच+रॉयल लुक देते हैं। 

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini
Hindi

कॉटन कश्मीरी सूट

विंटर के लिए ब्लॉक प्रिंट कश्मीरी कॉटन सूट बढ़िया रहेगा। इसे आप ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए चुन सकती है। यहां मैचिंग दुपट्टा है, चाहे तो इसे कंट्रास्ट शॉल से रिप्लेस करें।

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini
Hindi

रेडीमेड वूलेन कुर्ता सेट

स्ट्रेटकट कुर्ता विद पैंट वाला ये प्लाजो हर रोज पहनने के लिए बेस्ट है। आप 1K तक इसे खरीद सकती हैं। यहां स्लीव+नेकलाइन और हेमलाइन पर गोल्डन एंब्रॉयडरी है, जो लुक इंहेंस कर रही हैं।

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini
Hindi

एंब्रॉयडरी वुलन सलवार सूट

कश्मीरी शॉल पैटर्न पश्मीना एंब्रॉयडरी पर ये वूलन सलवार सूट पार्टी लुक में चाद चांद लगा देगा। यहां नेकलाइन राउंड नेक रखते हुए स्लीव लूज रखी गई है। बाजार में 3K तक ऐसा सूट मिल जाएगा।

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini
Hindi

वूलन सूट डिजाइन

सर्दियों के लिए वूलेन कश्मीरी थ्रेड एंब्रॉयडरी सूट भी प्यारा लगेगा। की-होल नेकलाइन+फुल स्लीव इसे एलीगेंट बना रही हैं। आप ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और पैंट संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini
Hindi

वूलन कुर्ता सेट

फ्लोरल एंब्रॉयडरी फैशन के कभी बाहर नहीं होती है। आप जरी या जरदोजी कढ़ाई से बोर हो चुकी हैं तो सिंपल बट एलीगेंट लगने वाला ऐसा कश्मीरी वूलेन कुर्ता सेट वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini
Hindi

कश्मीरी आरी वर्क सूट

फूलों की कढ़ाई+आरी वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप इसे पार्टी फंक्शन में पहनकर कश्मीर की कली लगेंगी। कंट्रास्ट दुपट्टा विद मिनिमल मेकअप आउटफिट को खास बनाएगा।

Image credits: instagram- T&I ethnic_collect, Google Gemini

No स्वेटर No शॉल, सर्दी में सही इनवेस्टमेंट बनेंगी 6 पश्मीना साड़ियां

बहन की शादी में लगेंगी पटोला, चुनें दीवानियत गर्ल सोनम बाजवा सी 7 सूट

दुल्हन की सहेलियां लगेंगी मेहंदी रेडी, चुनें ऐसे 6 ग्रीन लहंगा डिजाइंस

ठंड का असर हो जाएगा बेअसर, कुर्ते में बनवा लें 6 फैंसी नेकलाइन