Hindi

Punjabi Jutti: शादी का खर्च होगा कम, 1K में खरीदें 7 ट्रेंडी जूती

Hindi

जरदोजी वर्क जूत्ती

रॉयल लुक में जूती की डिजाइन चाहिए तो जरदोजी एंब्रॉयडरी से बेहतर कुछ और नहीं। इश तरह की जूती पांव को रॉयलटी देगी।

Image credits: gemini
Hindi

बीड्स वर्क जूती

कटदाना बीड्स वर्क वाली ऐसी डिजाइन इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। अगर यूनिक लुक में कुछ सुंदर पीस चाहिए तो ये डिजाइन भी कमाल है।

Image credits: Instagram@juttiland
Hindi

हैवी कसीदा वर्क जूती

जूती में हैवी और क्लासी डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर कसीदा वर्क वाली डिजाइन ले सकती हैं। ये डिजाइन पहनने के बाद पांव को रॉयल लुक देगा।

Image credits: Instagram@elegant_designz_
Hindi

ब्राइडल जूती

ब्राइडल जूती की ये खूबसूरत डिजाइन उनके लिए है, जो पिंक जोड़ा पहनने वाली हैं। या फिर इस डिजाइन को वो भी वियर कर सकती हैं, जो पिंक पहनने वाली हों।

Image credits: Instagram@elegant_designz_
Hindi

स्टोन वर्क जूती

स्टोन के काम वाली ये हैवी और सुंदर जूती डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद भी पांव को सितारों सी चमकाएगी।

Image credits: Instagram@gagan.footwear
Hindi

मिरर वर्क जूती

मिरर की शानदार काम वाली ये जूती डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसी डिजाइन आप हल्दी आउटफिट के लिए ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड जूती

दुल्हन के लिए जूती लेना है, तो इससे सुंदर और खूबसूरत डिजाइन कुछ और नहीं। लाल रंग की ये एंब्रॉयडेड जूती न सिर्फ पहनने में सुंदर है, बल्कि दिखने में भी काफी प्यारी है।

Image credits: Instagram

हर पार्टी की गॉर्जियस क्वीन ! चुनें कुशा कपिला जैसे ब्लाउज

सर्दियों का नया स्टेटमेंट ! फैशन में कश्मीरी कुर्ता सेट

No स्वेटर No शॉल, सर्दी में सही इनवेस्टमेंट बनेंगी 6 पश्मीना साड़ियां

बहन की शादी में लगेंगी पटोला, चुनें दीवानियत गर्ल सोनम बाजवा सी 7 सूट