कश्मीरी काम की डिमांड इन दिनों मार्केट में काफी ज्यादा है। ऐसे में फ्लेयर्ड पैटर्न में ये खूबसूरत सूट मेहंदी फंक्शन के लिए शानदार है, इसमें सीक्वेंस का काम भी बहुत खूब लग रहा है।
Image credits: Instagram Reem Shaikh
Hindi
वेलवेट सूट
सर्दियों में हैवी शॉल स्वेटर नहीं पहनना तो आप ऐसी वेलवेट सूट पहन सुंदरता की लिबास ओढ़ सकती हैं। शादियों के लिए आपको कई खूबसूरत सूट मिल जाएंगे।
Image credits: Instagram Reem Shaikh
Hindi
हैवी जरदोजी एंब्रॉयेड अनारकली
जरदोजी की काम के साथ सूट की ये डिजाइन बहन या भाई की हल्दी में पहनने के लिए बहुत सुंदर पीस है। सूट की ये डिजाइन आपको देगी नजर उतारने वाली ब्यूटी।
Image credits: Instagram Reem Shaikh
Hindi
पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है, सर्दियों की शादी में दिखना चाहती हैं सुंदर तो रीम शेख की तरह पहनें पाकिस्तानी सूट की फैंसी डिजाइन।
Image credits: Instagram Reem Shaikh
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली
फ्लोरल प्रिंट की ये डिजाइनर अवारकली साड़ी में आपकी सुंदरता बढ़ा देगी। इसे आप खाली टाइम में पहन सकती हैं, जो बिना हैवी मेकअप के देगा डिसेंट लुक।
Image credits: Instagram Reem Shaikh
Hindi
प्रिंटेड फ्लेयर्ड सूट विथ प्लाजो
काला टीका लगाने वाली पीस की तलाश है, तो ये खूबसूर प्रिंटेड सूट की ये डिजाइन शादी में पहनने के लिए शानदार है, इसके साथ घेरदार प्लाजो पीस भी मिल जाएगा।
Image credits: Instagram Reem Shaikh
Hindi
नेट सूट
शादी में हैवी सूट के बजाए चाहिए सिंपल सोबर और हल्का पीस तो आप रीम शेख की तरह नेट की फ्लेयर्ड सूट स्टाइल कर सकती हैं।