Hindi

2 K में पाएं सिंपल से क्लासिक लुक, चुनें Anupama जैसी 7 सूट

Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क शियरी सूट

साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरम व्हाइट शियरी सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। पूरे सूट पर व्हाइट थ्रेड का वर्क किया गया है। मैचिंग इयररिंग्स के साथ आप सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: anupamaparameswaran96/instagram
Hindi

डार्क पर्पल अनारकली सूट

अनारकली सूट सर्दी के लिए परफेक्ट आउटफिट है। पर्पल अनारकली सूट पर लाइट कलर से फ्लावर प्रिंट किया गया है, जो काफी सोबर लग रहा है। इस तरह का सूट आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: anupamaparameswaran96/instagram
Hindi

पीच कलर शिफॉन सूट

पीच कलर की शिफॉन अनारकली सूट भी किसी भी खास ओकेजन के लिए बेस्ट है। इस तरह की सूट आप ऑनलाइन साइटस से डिस्काउंट पर 2000 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: anupamaparameswaran96/instagram
Hindi

रेड अनारकली सूट

रेड कलर के अनारकली सूट के साथ आप चूड़ीदार पजामी ट्राई करें। इस तरह के सूट आप फैब्रिक लेकर टेलर से सिलवा भी सकती हैं। कपड़ा और सिलाई मिलाकर खर्चा 18 सौ रुपए के आसपास ही होगा।

Image credits: anupamaparameswaran96/instagram
Hindi

ब्लैक सिल्वर वर्क शरारा

ब्लैक कलर के सिल्वर वर्क शरारा में अनुपमा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। शरारा सूट पर हैवी सिल्वर जरी और सीक्वेंस वर्क है। गॉर्जियस लुक के लिए आप इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: anupamaparameswaran96/instagram
Hindi

सिल्क अनारकली सूट

सिल्क अनारकली सूट वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। बनारसी दुपट्टा के साथ क्लासिक लुक आप पा सकती हैं। 

Image credits: anupamaparameswaran96/instagram

विंटर स्किनकेयर रूटीन, डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 5 सीक्रेट

बुआ उतारेगी नजर, शादी में काला टीका लगाकर पहनें रीम शेख से 7 सूट

कर्वी फिगर नहीं लगेगी Bulky, चुनें आयशा खान सी 7 साड़ियां

Punjabi Jutti: शादी का खर्च होगा कम, 1K में खरीदें 7 ट्रेंडी जूती