अपनी बिटिया को बर्थडे के खास मौके पर आप वेलवेट और नेट का फैंसी फ्रॉक पहनाएं और खूबसूरत हेयर एसेसरीज से सजाएं।
स्टार शिमरी फ्रॉक भी 1 से 5 साल के बच्चों पर जमती है। आप ऐसी फ्रॉक के साथ शिमरी फैंसी शूज पहनाना न भूलें।
आप बिटिया को बर्थडे में पटियाला सूट भी पहना सकते हैं। 10 साल की गर्ल्स पर ये गॉर्जियस दिखेगा।
एंब्रॉयडरी धोती कुर्ता के कई डिजाइन ऑनलाइन और मार्केट में उपलब्ध हैं। आप ऐसे सेट भी बिटिया के लिए बर्थडे के लिए चुनें।
अगर कुछ फैंसी ड्रेस चाहिए तो आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ फ्रिल स्कर्ट भी बर्डडे के लिए चुन सकते हैं।
आप नॉट साटन नेट फ्रॉक में लाल, नीला या फिर सी ग्रीन कलर चुनें ऐसे फ्रॉक भी खास मौके में चार चांद लगा देंगे।
रिसेप्शन लुक बनेगा क्लासी+ग्लैमरस, पहनें रकुलप्रीत सी शिमरी साड़ी
हर दिन नया लुक! ससुराल किट में रखें टीना दत्ता सी साड़ियां
2 K में पाएं सिंपल से क्लासिक लुक, चुनें Anupama जैसी 7 सूट
विंटर स्किनकेयर रूटीन, डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 5 सीक्रेट