Hindi

परियों के देश की लगेगी रानी! बिटिया को बर्थडे में पहनाएं 6 फैंसी ड्रेस

Hindi

वेलवेट नेट फ्रॉक

अपनी बिटिया को बर्थडे के खास मौके पर आप वेलवेट और नेट का फैंसी फ्रॉक पहनाएं और खूबसूरत हेयर एसेसरीज से सजाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टार शिमरी फ्रॉक डिजाइन

स्टार शिमरी फ्रॉक भी 1 से 5 साल के बच्चों पर जमती है। आप ऐसी फ्रॉक के साथ शिमरी फैंसी शूज पहनाना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

बर्थडे के लिए पटियाला सूट

आप बिटिया को बर्थडे में पटियाला सूट भी पहना सकते हैं। 10 साल की गर्ल्स पर ये गॉर्जियस दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

धोती कुर्ता सेट

एंब्रॉयडरी धोती कुर्ता के कई डिजाइन ऑनलाइन और मार्केट में उपलब्ध हैं। आप ऐसे सेट भी बिटिया के लिए बर्थडे के लिए चुनें।

Image credits: socia lmedia
Hindi

फ्रिल स्कर्ट जमेखा खूब

अगर कुछ फैंसी ड्रेस चाहिए तो आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ फ्रिल स्कर्ट भी बर्डडे के लिए चुन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नॉट साटन नेट फ्रॉक

आप नॉट साटन नेट फ्रॉक में लाल, नीला या फिर सी ग्रीन कलर चुनें ऐसे फ्रॉक भी खास मौके में चार चांद लगा देंगे। 

Image credits: Pinterest@Bellwether Events

रिसेप्शन लुक बनेगा क्लासी+ग्लैमरस, पहनें रकुलप्रीत सी शिमरी साड़ी

हर दिन नया लुक! ससुराल किट में रखें टीना दत्ता सी साड़ियां

2 K में पाएं सिंपल से क्लासिक लुक, चुनें Anupama जैसी 7 सूट

विंटर स्किनकेयर रूटीन, डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 5 सीक्रेट