रकुल प्रीत सिंह ने बेहद खूबसूरत कॉपर शिमरी साड़ी पहनी है, साड़ी की फैब्रिक नेट की लग रही है, जिसमें बारीक बीड्स और सीक्वेंस का काम हुआ है।
Image credits: instagram Rakul Preet
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज विथ टेसल
इस खूबसूरत सी शिमरी साड़ी को रकुल ने हाई राउंड या कंठी स्टाइल ब्लाउज से कंप्लीट किया है। ब्लाउज के स्लीव को अट्रेक्टीव लुक देने के लिए टेसल का काम बहुत शानदार लग रहा है।
Image credits: instagram Rakul Preet
Hindi
ऑक्सीडाइज जूलरी
खूबसूरत साड़ी को डिसेंट लुक देने के लिए रकुल ने बहुत ही सुंदर राउंड टॉप्स वियर किया है। ऑक्सीडाइज टॉप्स में खूबसूरत स्टोन की डिटेलिंग की गई है।
Image credits: instagram Rakul Preet
Hindi
डायमंड रिंग
रिसेप्शन लुक को ग्लैमरस और डिसेंट लुक देने के लिए रकुल ने बहुत ही सुंदर डायमंड रिंग पहना है, जो हाथों पर बहुत सुंदर और क्लासी लग रहा है।
Image credits: instagram Rakul Preet
Hindi
सटल मेकअप
रिसेप्शन लुक के लिए अगर इस तरह की साड़ी पहन रही हैं, तो हैवी मेकअप न करें, आप इस तरह सुंदर सटल मेकअप करें, जो लुक को फ्लॉलेस बनाए।
Image credits: instagram Rakul Preet
Hindi
बन हेयरस्टाइल
साड़ी और ब्लाउज की सुंदरता को उभारकर दिखाना चाह रही हैं, तो आप इस तरह स्लीक हाई बन बनाएं। बन के अलावा आप हाई पोनीटेल या ओपन हेयरलुक भी रख सकती हैं।