Hindi

6 फीट गर्ल्स नहीं दिखेंगी ताड़ का पेड़, पहनें चित्रांगदा सिंह से 8 सूट

Hindi

गोटा पट्टी पेंट सूट

गोटा पट्टी सूट इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आपको कुछ यूनिक और स्टाइलिश लेकिन सिंपल सोबर सूट चाहिए तो थोड़ा लूज पैटर्न में गोटा पट्टी वर्क वाली सूट और पेंट ले सकती हैं।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

लॉन्ग अनारकली सूट

सहेली की शादी में दिखना चाहती हैं सुंदर और संस्कारी, तो आप इस तरह लॉन्ग अनारकली वियर कर सकती हैं। अनारकली में सुंदर हैवी बॉडर्व वर्क है और दुपट्टे में बूटी वर्क सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

बांधनी अनारकली सूट

राजस्थानी बांधनी सूट इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, हाई लंबी है और सबसे हटके लुक चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर बांधनी अनारकली सूट वियर कर सकती हैं, ये शादियों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

चिकनकारी सूट

शादी वाले घर में चाहिए सादगी के साथ सुंदरता और लंबी हाइट को भी फ्लॉन्ट करना है, तो इस तरह चिकनकारी फ्लेयर्ड सूट आपकी खूबसूरती बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

मॉडर्न प्लाजो सूट

सहेली की संगीत में चाहिए मॉडर्न प्लस क्लासी लुक तो आप इस तरह प्लाजो सूट वियर कर सकती हैं। इसका मॉडर्न डिजाइन आपकी लंबी हाइट पर खूब लगेगा।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

गरारा सूट

गरारा सूट में दिखना चाहती हैं मॉडर्न बीबी, तो चित्रांगदा सिंह की तरह सिल्क बनारसी स्टाइल की ये गरारा सूट आपको देगी ईद के चांद वाली ब्यूटी।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

बूटी वर्क अनारकली सूट

बूटी वर्क अनारकली की ये डिजाइन मेहंदी सेरेमनी के लिए बहुत खूबसूरत है। इस तरह की अनारकली सूट लंबी लड़कियों पर बहुत स्टाइलिश लगती है।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh
Hindi

गाउन स्टाइल फ्लेयर्ड सूट

लंबी हाइट में दिखना है हूर की परी, तो पहनें गाउन स्टाइल में फ्लेयर्ड सूट। इसके साथ ये बनारसी दुपट्टा भी मिल जाएगा, जो इसे देगा ट्रेडिशनल ग्लैम।

Image credits: Instagram Chitrangada Singh

100% नहीं लगेगी ठंड ! चुनें सोनाक्षी सिन्हा जैसे ब्लेजर लुक

पतली लड़कियां लगेंगी कर्वी+क्लासी, चुनें नीतू बिष्ट सी 7 ब्लाउज

परियों के देश की लगेगी रानी! बिटिया को बर्थडे में पहनाएं खूबसूरत 6 ड्रेस

रिसेप्शन लुक बनेगा क्लासी+ग्लैमरस, पहनें रकुलप्रीत सी शिमरी साड़ी