Hindi

सिंपल लुक को बनाएं जरा हटकर! शादी फंक्शन में पहनें Bhumi सी 7 साड़ी

Hindi

गोल्डन साड़ी डिजाइन

सिंपल से जरा हटकर अपनी अलमारी में गोल्डन साड़ी के फैंसी डिजाइन जरूर रखें। इन्हें सीक्वेन ब्लाउज के साथ पेयर करें। 

Image credits: Social Media
Hindi

ऑर्गेन्जा एंब्रॉयडरी साड़ी

आप ऑर्गेन्जा एंब्रॉयडरी साड़ी को भी शादी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी में हल्का वर्क भी आपको काफी खूबसूरत दिखाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट कलर पिंक ब्लू सिल्क साड़ी

अगर आप चाहे तो कंट्रास्ट कलर की पिंक और ब्लू सिल्क साड़ी में भी क्लासिक दिख सकती हैं। इसके लिए आपको फुल स्लीव की बजाय स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी भी शादी फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आप ऐसी साड़ी को मिनिमम ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट की ब्लू साड़ी

अगर सिंपल ब्लाउज पहनना नहीं पसंद, तो नेट की ब्लू साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुनें। यह आपके स्लिम फिगर को एनहेंस करने का काम करेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में दिखें सबसे खास

ब्लैक साड़ियों की बात हमेशा से ही अलग होती है। आप सीक्वेन वर्क बॉर्डर वाली प्लेन साड़ियां भी शादी फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ में सीक्वेंस डबल स्ट्रिप वाला ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram

चमक उठेगा चेहरा, गृहप्रवेश में पहनें ग्रेसफुल 7 ऑरेंज सूट सेट

कम रोशनी और ज्यादा नमी? बाथरूम के लिए बेस्ट 6 इंडोर प्लांट

6 फीट गर्ल्स नहीं दिखेंगी ताड़ का पेड़, पहनें चित्रांगदा सिंह से 8 सूट

100% नहीं लगेगी ठंड ! चुनें सोनाक्षी सिन्हा जैसे ब्लेजर लुक